भीगे चावल के पानी से स्किन को मिलते हैं अनगिनत फायदे, जानिए फेस पर अप्लाई करने के तरीके

Home remedy : चावल का पानी स्किन के लिए बहुत लाभकारी होता है जिसका इस्तेमाल कोरियन लड़कियां खूब करती हैं, इससे ही उनकी स्किन शीशे की तरह चमकती है. हम आपको कच्चे चावल का पानी स्किन को क्या क्या फायदा पहुंचा सकता है उसके बारे में बताते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Chawal pani benefits : चावल के पानी का इस्तेमाल ऑयली स्किन वालों को जरूर करना चाहिए.

Skin care tips : क्या आपके भी चेहरे पर बहुत ज्यादा दाग धब्बे (dark spot) हो गए हैं और आप एक रेमेडी की तलाश कर रही हैं, तो आज हम आपको सस्ता और असरदार नुस्खा बताने वाले हैं, जो आपके चेहरे को निखारने का काम बखूबी करेगा. दरअसल चावल का पानी स्किन के लिए बहुत लाभकारी होता है जिसका इस्तेमाल कोरियन लड़कियां खूब करती हैं इससे उनकी स्किन शीशे की तरह चमकती है. हम आपको कच्चे चावल (raw rice water) का पानी स्किन को क्या क्या फायदा पहुंचा सकता है उसके बारे में बताते हैं. 

कच्चे चावल के पानी के फायदे

  • अगर आप कच्चे चावल के पानी से अपने चेहरे को धोती हैं, तो फिर आपके स्किन पर पड़े पिंपल के निशान और मुंहासे धीरे-धीरे गायब होने लग जाएंगे. आपको बता दें कि कोरियन और जैपनीज इस नुस्खे का इस्तेमाल सबसे ज्यादा करते हैं. 

किचन में मौजूद इन 3 पाउडर से तैयार करें हेयर डाई, बाल को मिलेगा नेचुरल ब्लैक कलर, बनाना है बेहद आसान

  • चावल के पानी का इस्तेमाल फेस वॉस साबुन में भी किया जाता है जिसके कारण चेहरे पर निखार आता है. इससे एंटी एजिंग साइन भी चेहरे पर हल्के पड़ने लगते हैं. चावल के पानी का इस्तेमाल ऑयली स्किन वालों को जरूर करना चाहिए. उनके लिए ये नुस्खा किसी वरदान से कम नहीं है. 

  • अगर आप सोने से पहले रोज अपनी स्किन को चावल के पानी से मसाज देती हैं तो फिर त्वचा के ओपन पोर्स कम होंगे, स्किन पर टाइटनेस आएगी इससे एजिंग साइन भी कम होगी. यह बेस्ट टोनर माना जाता है स्किन के लिए. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

कैरी ऑन जट्टा 3 के ट्रेलर लॉन्च पर आमिर खान और गिप्पी ग्रेवाल ने किया भांगड़ा

Featured Video Of The Day
Rajasthan: Jhunjhunu में अस्पताल की लापरवाही का मामला, Postmortem के बाद जिंदा हुआ शख्स
Topics mentioned in this article