Skin Tightening Tips in Hindi: लूज स्किन से हैं परेशान तो इन आसान घरेलु नुस्खों से दोबारा अपनी त्वचा को करें टाइट

Skin Tightening Tips in Hindi: नारियल के तेल के बहुत सारे लाभ होते हैं. इन लाभों में से एक त्वचा में कसाव लाना भी शामिल है. नारियल के तेल में विटामिन- ई होता है जो त्वचा की कोशिकाओं को पूनर्जीवीत करता है.

Advertisement
Read Time: 20 mins
नई दिल्ली:

Skin Tightening Tips in Hindi: आज के वक्त में अधिकतर महिलाएं लंबे वक्त के लिए जवान और खूबसूरत दिखना चाहती हैं लेकिन बढ़ती उम्र के प्रभावों से बच पाना आसान नहीं होता है. उम्र बढ़ने के साथ ही चेहरे पर एजिंग के प्रभाव दिखाई देने लगते हैं. उम्र बढ़ने के साथ त्वचा में ढीलापन (Loose Skin) आ जाता है और झुर्रियां दिखाई देने लगती हैं. आमतौर पर ऐसे लक्षण 30 की उम्र के बाद दिखाई देना शुरू होते हैं. इसलिए आज हम आपके लिए कुछ आसान स्किन टाइट (Skin Tightening Tips in Hindi) करने के टिप्स लाए हैं. 

इन कारणों से ढीली हो सकती है त्वचा
- उम्र बढ़ने की वजह से.
- टिश्यू के कमजोर हो जाने की वजह से स्किन का ढीला होना.
- सिगरेट के धुएं या फिर प्रदूषित हवा के संपर्क में लंबे वक्त तक रहने की वजह से.

त्वचा में कसाव लाने के लिए नारियल का तेल
नारियल के तेल के बहुत सारे लाभ होते हैं. इन लाभों में से एक त्वचा में कसाव लाना भी शामिल है. नारियल के तेल में विटामिन- ई होता है जो त्वचा की कोशिकाओं को पूनर्जीवीत करता है. साथ ही ये त्वचा के स्ट्रेच मार्क्स को भी कम करता है. यदि आप नियमित रूप से इसका इस्तेमाल करेंगी तो आपको खुद ही अपनी त्वचा पर इसका प्रभाव दिखाई देने लगेगा. 

ऐसे करें इस्तेमाल
- नारियल के तेल से अच्छी तरह से मसाज करें.
- हफ्ते में कम से कम तीन बार नहाने से एक घंटे पहले नारियल के तेल को अपने शरीर पर लगाएं और मसाज करें.

त्वचा के कसाव के लिए सरसो का तेल
आप चाहें तो नारियल की जगह सरसों के तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं. सरसो के तेल में भी अधि मात्रा में विटामिन ई होता है. साथ ही ये भी स्ट्रेच मार्क्स को कम करने में लाभकारी है. 

ऐसे करें इस्तेमाल
- सरसो के तेल को हल्का गर्म कर लें.
- नहाने से एक घंटे पहले अपने शरीर पर तेल से मालिश कर लें.
- कम से कम आधे घंटे तक तेल को लगे रहने दें और फिर नहा लें.

Advertisement

त्वचा में कसाव के लिए फेसपैक

1. एग व्हाइट मास्क
अगर आप तेल की जगह त्वचा में कसाव के लिए किसी और ऑप्शन को ढूंढ रहे हैं तो एग व्हाइट मास्क एक अच्छा विकल्प है. आप अंडे के सफेद भाग का इस्तेमाल कर त्वचा से झुर्रियों को कम करने और त्वचा में कसाव के लिए कर सकते हैं.

ऐसे करें इस्तेमाल
- एक अंडे का सफेद भाग लें और इसमें दो चम्मच शहद मिलाकर फेस मास्क तैयार कर लें.
- अब इस को अपने चेहरे पर अच्छे से लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें.
- इसके बाद अपने मुंह को धो लें.

Advertisement

2. बनाना मास्क
पका हुआ केला कई तरह से त्वचा के लिए फायदेमंद होता है. इसमें विटामिन सी और विटामिन ई मौजूद होता है. केले का मास्क बढ़ती उम्र के प्रभाव को धीमा करता है. इसलिए आप केले के मास्क का इस्तेमाल त्वचा के कसाव के लिए कर सकते हैं. 

ऐसे करें इस्तेमाल 
- केले को अच्छे से मैश कर के त्वचा पर लगा लें.
- कम से 15 मिनट के लिए इसे त्वचा पर लगा रहने दें.
- इसके बाद पानी से अपना मुंह धो लें.

Advertisement
Featured Video Of The Day
QUAD Summit 2024 में हिस्सा लेंगे PM Modi, America संग हो सकते हैं अहम समझौते
Topics mentioned in this article