Skin Care: कोई भी स्किन केयर प्रोडक्ट आपकी त्वचा पर सही तरह से तब काम करता है जब आपको अपना स्किन टाइप पता होता है. अपना स्किन टाइप पता ना हो तो स्किन केयर प्रोडक्ट चाहे कितना ही महंगा हो या कितने ही बड़े ब्रांड का हो, त्वचा पर असर नहीं दिखा पाता है. ऐसे में सही तरह से स्किन केयर करने के लिए सही स्किन टाइप (Skin Type) पता होना जरूरी है और उसके अनुसार ही स्किन केयर प्रोडक्ट्स चुनने की जरूरत होती है. अगर आपको भी अपने स्किन टाइप के बारे में नहीं पता है तो डर्मेटोलॉजिस्ट से जानिए किस तरह सिर्फ 30 सैकंड में अपना स्किन टाइप पहचाना जा सकता है. यह तरीका बेहद आसान है.
कैसे जानें अपना स्किन टाइप | How To Know Your Skin Type
डर्मेटोलॉजिस्ट सोनिया खोराना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस पोस्ट को शेयर किया है. अपने इस पोस्ट में सोनिया ने बताया कि किस तरह आसानी से अपना स्किन टाइप पहचाना जा सकता है. सबसे पहले आपको करना यह है कि अपना चेहरा पानी से अच्छी तरह धो लेना है, हल्के हाथ से थपथपी देकर चेहरे को पोंछना है और फिर 30 सैकंड इंतजार करना है.
अगर आपको अपना पूरा चेहरा चमकता हुआ, खासकर टी-जोन्स चमकते हुए नजर आ रहे हैं तो आपकी स्किन ऑयली (Oily Skin) है. इस एक्सेस सीबम को साफ करने के लिए आप ब्लोटिंग पेपर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
अगर आपको अपनी त्वचा खिंची-खिंची और टाइट लगती है, खुरदुरी लगती है तो आपकी स्किन ड्राई है. चेहरा धोने के बाद त्वचा का रूखा दिखना ड्राइनेस के कारण होता है.
कोंबिनेशन स्किन को इस तरह पहचाना जा सकता है कि जब आप चेहरा धो लेते हैं तो आपके टी-जोन्स तो शाइनी नजर आते हैं लेकिन गाल ड्राई नजर आते हैं. इस तरह की स्किन कोंबिनेशन होती है.
चेहरा धोने के बाद स्किन हाइड्रेटेड लगे और ड्राई या ऑयली नजर ना आए तो आपकी स्किन नॉर्मल (Normal Skin) है.
सेंसिटिव स्किन की पहचान करना भी आसान होता है. चेहरा धो लेने के बाद अगर चेहरा हल्का गुलाबी नजर आए या लाल पड़ जाए, मौसम का असर चेहरे पर दिखने लगे और प्रोडक्ट्स स्किन को प्रभावित करते हैं तो इस तरह की स्किन सेंसिटिव स्किन होती है.
इस तरह आसानी से अपने स्किन टाइप को पहचानकर स्किन केयर प्रोडक्ट्स चुने जा सकते हैं जिससे त्वचा को इन प्रोडक्ट्स के भरपूर फायदे मिलते हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
Sholay के Gabbar ने इस Film में इतना हंसाया कि जीत लिया Filmfare Award | NDTV India