Skin Care : पिंपल और दाग-धब्बे कुछ ही दिनों में मिलेगा आराम, बस बेसन में मिलाकर लगाएं यह एक चीज

Face pack for pimples : स्किन को साफ करने के लिए आर्टिफिशियल क्लींजर के मुकाबले ये काफी नेचुरल और सेफ ऑप्शन है. बेसन से स्किन डिटॉक्सीफाई होती है, इसके साथ ही ये स्किन से चिपचिपेपन को हटाते हुए इससे जुड़ी कई समस्याओं से निजात दिलाता है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
face pack for acne : बेसन न ही सिर्फ चेहरे को साफ करता है बल्कि मुंहासों की समस्या से निजात भी दिलाता है.

face pack at home in hindi : चना बेसन यानी चने की दाल का पाउडर, ये कार्बोहाइड्रेट और प्रोटीन से भरपूर होता है और स्किन के लिए नेचुरल क्लींजर का काम करता है. स्किन को साफ करने के लिए आर्टिफिशियल क्लींजर के मुकाबले ये काफी नेचुरल और सेफ ऑप्शन है. बेसन से स्किन डिटॉक्सीफाई होती है, इसके साथ ही ये स्किन से चिपचिपेपन को हटाते हुए इससे जुड़ी कई समस्याओं से निजात दिलाता है.
बेसन में एंटी बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती हैं, जो स्किन को कई सारी प्रॉब्लम्स से बचाते हैं. बेसन न ही सिर्फ चेहरे को साफ करता है बल्कि मुंहासों की समस्या से निजात भी दिलाता है. इसके साथ ही डलनेस दूर करके उसे सॉफ्ट बनाता है. साथ ही बेसन स्किन पर ग्लो लाने में भी मदद करता है. बेसन के इन फायदों के लिए आपको ये जानना भी जरूरी है कि इसे कैसे फेस पर अप्लाई करना है. आइए आपको बताएं कि बेसन को कैसे और कितने समय के लिए फेस पर लगाना है ताकि इसके सभी गुणों का लाभ आपको मिल सके. आइए हम आपको ऐसे घरेलू नुस्खे बता रहे हैं, जो दादी-नानी के समय से चले आ रहे हैं और समस्या को आराम देने में सहायक हैं.

फेस पर बेसन लगाने का सही तरीका  | benefits of applying gram flour on the face

पिंपल्स के लिए बेसन और खीरे का पेस्ट

बेसन पिंपल्स पर भी कंट्रोल करता है, इसके लिए आप बेसन के साथ खीरा मिलाएं. खीरा का पेस्ट बना लें और इसमें बेसन मिला लें. इस पेस्ट को अच्छे से मिक्स पर चेहरे पर अप्लाई करें, करीब 20-25 मिनट बाद इसे धो लें. इस पेस्ट को लगाने से फेस के पिंपल्स से भी राहत मिलेगी और ग्लो भी आएगा.

ऑयली स्किन के लिए कैसे लगाए बेसन


आपकी स्किन ऑयली है तो बेसन को दही के साथ फेंट कर फेस पर लगाएं, ये दोनों अतिरिक्त सीबम बनने से रोकते हैं, जिसकी वजह से फेस पर आने वाली  चिपचिपाहट पर काफी कंट्रोल किया जा सकता है. इस पैक को फेस पर अप्लाई करने के पहले आप फेस को क्लीन करें और इसके बाद पैक लगाएं. इस पैक को करीब 20 मिनट रखने के बाद इसे पानी से धो लें.

Advertisement

यह भी पढ़ें- सुबह की एक छोटी सी गलती से होती है Acidity, आप भी अपनी इस आदत को जल्द से जल्द सुधार लें

Advertisement

ड्राईनेस दूर करेंगे बेसन-मलाई


बेसन में मलाई मिलाकर लगाने से चेहरा न सिर्फ मुलायम होता है बल्कि इससे त्वचा को नमी भी मिलती है. आप बेसन में मलाई को मिलाकर फेस पर अप्लाई करें और सूखने दें, सूख जाने पर इसे धो लें. सर्दियों के लिए ये बेहतरीन क्लींजर है.  

 

Advertisement

स्किन डल हो रही है तो लगाएं बेसन का ये लेप


स्किन डल दिखने लगी है तो आप बेसन के साथ, मुल्तानी मिट्टी, गुलाब जल और चुटकी भर हल्दी मिक्स करें. इसे लेप को अपने चेहरे के साथ ही गर्दन पर भी लगा लें. इसके बाद हल्के हाथों से मसाज करें और करीब 15 मिनट के बाद चेहरा धो लें.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Healthy Liver: क्या है लिवर और इसमें परेशानी के लक्षण, Family History वाले लोग रखें इन बातों का ध्‍यान

Featured Video Of The Day
Oppo Reno 13 Series Launch: 50MP सेल्फी कैमरा और 80W चार्जिंग! | Gadgets 360 With Technical Guruji