Skin care : गलत Beauty product के इस्तेमाल से चेहरे पर दिखाई देने लगते हैं ये लक्षण

Beauty product :स्किन ग्लोइंग और रिंकल फ्री रहे. लेकिन कई बार हम कॉस्मेटिक प्रोडक्ट बिना एक्सपायरी देखे खरीद लेते हैं. जिसके चलते चेहरे पर झुर्रियां (wrinkle) दिखाई पड़ने लगती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Beauty tips : कई बार ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने के बाद स्किन पर जलन होने लगती है.

Skin care : स्किन बहुत नाजुक होती है. इसलिए उसका खास ख्याल रखना पड़ता है ताकि उसकी चमक और कसाव बरकरार रहे. लोग चेहरे का ध्यान रखने के लिए अच्छे से अच्छा ब्यूटी प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं. ताकि स्किन ग्लोइंग और रिंकल फ्री रहे. लेकिन कई बार हम कॉस्मेटिक प्रोडक्ट बिना एक्सपायरी देखे खरीद लेते हैं. जिसके चलते चेहरे पर झुर्रियां (wrinkle) दिखाई पड़ने लगती हैं. तो चलिए जानते हैं गलत प्रोडक्ट से स्किन (skin) को क्या-क्या नुकसान होते हैं.

गलत ब्यूटी प्रोडक्ट से स्किन पर क्या होता है

- कई बार गलत ब्यूटी प्रोडक्ट के इस्तेमाल से चेहरे पर खुजली और दाने निकल आते हैं. इसका मलब आपको प्रोडक्ट सूट नहीं कर रहा है. आपको तुरंत ब्यूटी प्रोडक्ट बदल देने चाहिए.

- अगर आपको क्रीम और सीरम लगाने के बाद स्किन पर रैशेज नजर आने लगे तो उपयोग बंद कर देना चाहिए. इस स्थिति में ब्यूटी एक्सपर्ट की सलाह लेनी चाहिए. कई बार ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने के बाद स्किन पर जलन भी होने लगती है. ऐसे में आपको सतर्क होने की जरूरत है. 

-वहीं, प्रोडक्ट सूट नहीं करने के कारण चेहरे पर एक्ने भी निकलने लगता है. तो आपको उस प्रोडक्ट का इस्तेमाल बंद कर देना चाहिए. इससे ब्रेकआउट की परेशानी होती है. कई बार तो चेहरे पर पस वाले दाने भी निकल आते हैं जिसके कारण धब्बे पड़ जाते हैं. इससे चेहरा बदसूरत नजर आने लगता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा

Featured Video Of The Day
Kapil Sharma, Rajpal Yadav के बाद अब Mumbai के School को बम से उड़ाने की धमकी | Breaking News
Topics mentioned in this article