Sister Day पर ऐसे विश करें अपनी बहन को, यहां से लीजिए प्यार भरे कोट्स, व्हाटसअप और फेसबुक मैसेज

Sister day message whatsapp : आजकल तो लोग व्हाटसअप, फेसबुक पर मैसेज भेजना ज्यादा पसंद करते हैं. जो लोग दूर हैं उनके लिए तो सोशल मीडिया सबसे अच्छा माध्यम है शुभ संदेश अपनों तक पहुंचाने का. तो चलिए जानते हैं किन मैसेज के साथ अपनी बहनों को विश कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Sister day 2022 : आज सिस्टर डे मनाया जा रहा है.

Sister Day 2022 : जैसे पिता, मां और भाई का दिन होता है वैसे ही बहन का होता है. आज सिस्टर डे (Sister Day ) देश भर में मनाया जा रहा है. इस दिन अगर आपकी छोटी और बड़ी बहन है तो उसको स्पेशल फील कराने के लिए कुछ गिफ्ट्स और मैसेज भेज सकते हैं. आजकल तो लोग व्हाटसअप, फेसबुक पर मैसेज भेजना ज्यादा पसंद करते हैं. जो लोग दूर हैं उनके लिए तो सोशल मीडिया सबसे अच्छा माध्यम है शुभ संदेश अपनों तक पहुंचाने का. तो चलिए जानते हैं किन मैसेज (Whatsapp message) के साथ अपनी बहनों को विश कर सकते हैं.

ऐसे करें अपनी बहन को विश

1-खुबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा है,

जिसपे बस खुशियों का पहरा है,

नज़र न लगे कभी इस रिश्ते को,

क्योंकि दुनिया की सबसे प्यारी मेरी बहना हैं।

हैप्पी सिस्टर्स डे!


2-भाई-बहन की यारी,

दुनिया में है सबसे प्यारी.

रंग जाती है दुनिया रंगों से सारी,

जब चलती है भाई बहन की जोड़ी निराली.

हैप्पी सिस्टर्स डे!


3- रिश्तो की गहराई को जो समझती है,

दो परिवारों में जो खुशियां बिखेरती है,

वो बहन नसीब वालों को ही मिलती है.

हैप्पी सिस्टर्स डे!


4- वो प्यारी है, वो न्यारी है,

हर लम्हा जिसके संग गुजारा,

वो बहना मुझको सबसे प्यारी है.

हैप्पी सिस्टर्स डे!

5-चाँद से प्यारी चांदनी

चांदनी से भी प्यारी रात

रात से प्यारी जिंदगी

और जिंदगी से भी प्यारी मेरी बहना

सिस्टर्स डे की शुभकामनाएं

6.हर लम्हा खास होता है,

जब बहना मेरी साथ होती है.

सिस्टर्स डे की शुभकामनाएं

7.वो प्यारी है, वो न्यारी है,

हर लम्हा जिसके संग गुजारा,

वो बहना मुझको सबसे प्यारी है.

सिस्टर्स डे की शुभकामनाएं

8- जब तू छोटे-छोटे कदमों से चलती थी,

तेरी पायल मीठी राग सुनाती थी,

बहुत प्यारी हो तुम बहना,

जीवन भर यूं ही संग रहना.

सिस्टर्स डे की शुभकामनाएं

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा

Featured Video Of The Day
Parliament Session: संसद का सत्र खत्म हो गया, कम रही प्रोडक्टिविटी | Metro Nation @10
Topics mentioned in this article