Haritalika teej mehandi design 2022 : कल सुहागिन स्त्रियां तीज का व्रत रखेंगी. ऐसे में आज पार्लर में महिलाओं की भीड़ होगी मेहंदी लगवाने के लिए पार्लर में. कोई भी तीज त्योहार हो महिलाएं मेहंदी जरूर लगवाती हैं. हर साल मेहंदी एक से बढ़कर एक डिजाइन मेहंदी की लोग लगवाते हैं. किसी को भरा हुआ हाथ पसंद है तो किसी को अरबी मेहंदी. ऐसे में हम आपके लिए लाए हैं मेहंदी की सिंपल और लेटेस्ट डिजाइन जिससे आप अपने हाथों की खूबसूरती बढ़ा सकती हैं.
तीज पर मेहंदी की लेटेस्ट डिजाइन
- हाथ की एक बैक साइड डिजाइन बहुत खूबसूरत है. यह आसानी से लग भी जाएगी और दिखने में भी सुंदर लगेगी. इसमें छोटे-छोटे फूल मोर की कल्किनुमा बने हुए हैं. इसमें बीच में रंग भी भरे गए हैं. पोर्स पर भी डिजाइन बनाई गई है.
- ये मेहंदी डिजाइन भी बहुत सिंपल और लेटेस्ट है. बस इसमें गोल सा बड़ा चक्र बना हुआ है. और कलाई पर गोटा पट्टी नुमा डिजाइन बनी है. ऐसे ही आप बैक साइड भी लगा सकती हैं. यह भी डिजाइन बहुत सुंदर है.
- तीज त्योहार के मौके पर लोग हाथ और पैर में भी मेहंदी लगवाना पसंद करती हैं. ऐसे में यह मेहंदी की डिजाइन आप लगवा सकती हैं. इसमें सिंपल पत्ती बनाई गई है बीच में चक्र जालीनुमा.
- अरेबिक मेहंदी की ये डिजाइन भी बहुत सुंदर है. इसमें एक साइड केवल मेहंदी लगाई गई है और हाथों की पोर्स को फिलिंग कर दी गई है. यह लगने के बाद बहुत सुंदर लगती है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.