अगर आप भी लौकी का जूस रोजाना पीते हैं तो ठहर जाइए, हो सकते हैं ये नुकसान

Health Tips: ज्यादातर डॉक्टर और डाइटीशियन लौकी खाने की सलाह देते हैं. लौकी खाने से कई बीमारियां दूर होती है. वेट लॉस करने के लिए भी लौकी का जूस पिया जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Effects Of Drinking Bottle Gourd Daily: लौकी का जूस रोज पीने के क्या हैं नुकसान.

Health Tips: लौकी के जूस में कई औषधीय गुण पाए जाते हैं. यह पोषक तत्वों से भरपूर होता है. कई हेल्थ एक्सपर्ट्स भी खाली पेट में लौकी के जूस को पीने की सलाह देते हैं. लेकिन कहते हैं ना कोई भी चीज अगर अधिक मात्रा में ली जाए तो उसका नुकसान देखने को मिलता है. लौकी हमारे सेहत के लिए बहुत अच्छा है, लेकिन अगर इसे रोजाना अधिक मात्रा में ली जाए तो यह हमारे शरीर को नुकसान  पहुंचा सकता है. अगर आप रोज लौकी का जूस पीते हैं तो सावधानी बरतें और इन बातों का जरूर ख्याल रखें. चलिए जानते हैं लौकी के जूस पीने के क्या है नुकसान.

लौकी के जूस पीने के ये हैं नुकसान | Side Effects of Drinking Bottle Gourd Juice

डायबिटीज 

वैसे तो डायबिटीज के मरीजों को लौकी का जूस पीने की सलाह दी जाती है. लेकिन अगर इसे अधिक मात्रा में लिया जाए तो इससे शुगर लेवल बढ़ सकता है.

बीपी लो होना 

अगर आप नियमित रूप से लौकी के जूस का सेवन करते हैं तो अचानक ब्लड प्रेशर लो होने का खतरा हो सकता है. इससे आपको चक्कर या बेहोशी जैसा महसूस हो सकता है.

Advertisement
एलर्जी होना 

कई बार ऐसा देखने को मिला है की जो लोग अधिक मात्रा में लौकी के जूस का सेवन करते हैं उन्हें एलर्जी होने का खतरा होता है. इससे आपके चेहरे पर खुजली, सूजन हो सकती है.

Advertisement
दस्त- उल्टी 

जिन लोगों को पेट से संबंधित समस्या होती है वो लौकी के जूस से परहेज करें. इससे आपको दस्त और उल्टी की समस्या हो सकती है.

Advertisement
गर्भावस्था में हानिकारक 

एक्सपर्ट्स के अनुसार प्रेग्नेंट महिलाओं को लौकी के जूस का सेवन नहीं करना चाहिए. इससे उनकी गर्भावस्था में दिक्कत आ सकती है. (प्रस्तुति - रौशनी सिंह)

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Bulldozer Rolls Over Bottles of Liquor: Vadodara में शराब माफ़िया के ख़िलाफ़ अभियान
Topics mentioned in this article