Side Effects Of Using Alum: फिटकरी का दवा के रूप में प्रयोग किया जाता है. इसके औषधीय गुणों के कारण सालों से इसका प्रयोग किया जाता रहा है. यह कई मर्ज (Disease) में असरदार होती है. त्वचा संबंधी रोगों (Skin Care Problems) में भी फायदेमंद है. लेकिन क्या इसका प्रयोग चेहरे पर किया जा सकता है? दरअसल, कई लोग फिटकरी (Fitakari) को चेहरे पर लगा लेते हैं जिससे फायदा होने के बजाय नुकसान हो जाता है. खास तौर पर पुरुष ऑफ्टर शेव के तौर पर फिटकरी का इस्तेमाल चेहरे पर करते हैं. बहुत कम लोग जानते हैं कि फिटकरी के इस्तेमाल से स्किन से संबंधित कई तरह की परेशानियां भी हो सकती हैं. जानें चेहरे पर फिटकरी लगाने के क्या परिणाम हो सकते हैं.
चेहरे पर फिटकरी लगाने के नुकसान | can i rub fitkari on face daily
ड्राई स्किन
फिटकरी को लेकर अपने फायदे तो सुने होंगे लेकिन ड्राई स्किन वालों को इसके नुकसान के बारे में भी पता होना चाहिए. अगर आप चेहरे पर फिटकरी लगाते हैं तो इससे चेहरे की त्वचा की नमी दूर हो जाती है. इस कारण स्किन ड्राई हो जाती है. जिन लोगों की स्किन पहले से ड्राई है उन्हें इसके प्रयोग में अधिक सावधानी बरतनी चाहिए.
सूजन होने का खतरा
चेहरे पर फिटकरी लगाने से सूजन हो सकती है. खास तौर पर जिनकी स्किन सेंसेटिव हो उन्हें बिना डॉक्टरी सलाह के चेहरे पर फिटकरी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. बिना किसी सलाह के चेहरे पर फिटकरी का इस्तेमाल करने से सूजन आ सकती है और परेशानी बढ़ सकती है.
खुजली की समस्या
फिटकरी से चेहरे पर स्किन एलर्जी हो सकती है. कई लोगों को इसके इस्तेमाल से खुजली, जलन की शिकायत हो सकती है. स्किन पर रैशेज हो सकते हैं. तो अगर आपको एलर्जी है या फिर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो फिटकरी का इस्तेमाल भूल कर भी ना करें.
आंखों के पास सूजन
फिटकरी के चेहरे पर इस्तेमाल से आंखों के पास सूजन होने का खतरा रहता है. अगर ये आंख में चली जाए तो आंख का लाल होना, जलन की समस्या हो सकती है.
स्किन का कलर
चेहरे पर फिटकरी के इस्तेमाल से कई लोगों की स्किन डार्क हो जाती है. स्किन का कलर चेंज होने लगता है.