हर‍ियाली तीज पर श्‍वेता त‍िवारी की यह श‍िमरी ग्रीन साड़ी जरूर पहन‍िए, फ‍िर हर कोई कहेगा वाह क्‍या लग रही हो

Shweta tiwari latest photos: हर‍ियाली तीज पर श्‍वेता तिवारी के नए लुक को आप कैरी कर सकती हैं. फ‍िर सबसे खूबसूरत लगेगी आप.(hariyali teej)

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Shweta tiwari latest photos: नए लुक में नज़र आई श्वेता तिवारी.

Shweta tiwari latest photos: श्‍वेता तिवारी टेलीविजन की लोकप्रिय अभिनेत्री हैं, जिनके अभिनय ने उन्हें हर घर में पहचान दिलाई है. इसके साथ ही आज अपने फैशन सेंस को लेकर भी श्‍वेता खूब सुर्खियां बटोर रही हैं.(hariyali teej) 44 साल की श्‍वेता त‍िवारी अपने आत्मविश्वास हर स्‍टाइल को कैरी करती हैं. इससे वह हर उम्र की महिलाओं के लिए एक प्रेरणा हैं. उनके स्टाइल की सबसे बड़ी खासियत ये है कि वह हर आउटफिट में कॉन्‍फ‍िडेंस के साथ ग्लैमरस नजर आती हैं.(Shweta tiwari latest photos)

टाइट स्ट्रैपलेस ड्रेस के नीचे आप क्या पहनती हैं? kusha kapila ने बताया बेहतरीन जुगाड़, फ‍िर आएगी परफेक्ट फ‍िगर

44 की उम्र में श्‍वेता त‍िवारी ने साबित कर दिया है क‍ि उम्र क‍िसी नंबर की मोहताज नहीं हैं.  श्‍वेता तिवारी ने हाल ही में एक श‍िमरी हरे रंग की साड़ी पहनकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. फैशन ड‍िजाइनर विक्टर रॉबिन्सन ने ये साड़ी ड‍िजाइन की है. इस साड़ी ने हर किसी का ध्यान उनकी ओर खींचा, दरअसल वह इस साड़ी में बेहद ग्‍लैमरस द‍िख रही थी. कोई यह नहीं कह सकता है क‍ि वह एक्‍ट्रेस पलक त‍िवारी की मां हैं. 

Advertisement

इस साड़ी के साथ उन्होंने पतली स्ट्रैप वाला डीप स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज़ पहना था, जो उन्‍हें काफी ग्लैमरस और बोल्ड द‍िखा रहा था. पीछे की तरफ क्रिस-क्रॉस डोरी वाले बैकलेस डिजाइन ने पूरे लुक को एक क्‍लासी टच दिया हुअ था. 

Advertisement

श्‍वेता तिवारी की साड़ी का पल्लू उनके कंधे से होकर जमीन गि‍र रहा था, जैसे वह क्‍लासी लुक को पेश कर रही हो. किसी कलासी लुक की झलक पेश कर रही हो. हाई-वेस्ट पेटीकोट उनके इस अंदाज को और खूबसूरती से उभार रहा था. साड़ी की प्लीट्स ने पूरे लुक में एक खास एलीगेंस और ग्रेस दिया. साड़ी पर लगे सीकि‍व‍िन्‍स उनकी साड़ी को प्‍लीट्स को बहुुत शाइनी तरीके से द‍िखा रहा था. इस ग्लैमरस अंदाज में श्वेता त‍िवारी एक दिवा (Diva) लग रही हैं. उन्‍होंने इस लुक को इतनी सहजता और स्टाइल के साथ कैरी किया है क‍ि उनका हर अंदाज फैशन फॉलो करने वाले हर क‍िसी को उनका दीवाना बना देगा. 

Advertisement

ग्लैमरस आउटफिट के साथ श्‍वेता तिवारी ने एक्सेसरीज को बिल्कुल ना के बराबर पहनी है.  इससे उनका लुक और भी एल‍िगेंट नजर आ रहा है. उन्होंने अपने लुक के लिए सिर्फ झुमके और कुछ स्टेटमेंट रिंग्स पहनी हैं. कोई हैवी नेकलेस या ब्रैसलेट्स नहीं पहना हुआ है. इससे श्‍वेता त‍िवारी ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उन्हें सटल और एलिगेंट फैशन स्टाइल कितनी खूबी से कैरी करना आता है. 

Advertisement

श्‍वेता त‍िवारी के मेकअप की बात करें तो श्‍वेता तिवारी का ब्रॉन्ज ग्‍लो ने उनकी खूबसूरती को और सुंदर बना पहुंचा दिया. हल्की सी हाइलाइटिंग ने उनके लुक को फ्रेश टच दिया. ग्लॉसी लिप्स ने पूरे मेकअप में सॉफ्टनेस मिला दी. इसके साथ ही विंग्ड आईलाइनर, मस्कारा ने उनके स्मोकी लुक को कंप्लीट कर द‍िया है. 

श्‍वेता तिवारी ने इस बोल्ड आउटफिट को आत्मविश्वास और एलीगेंस के साथ कैरी किया है. इससे उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया की वह फैशन की दुनिया में किसी भी डेरिंग लुक को बेझिझक और खूबसूरती से निभा सकती हैं.
                                                                                                                                     प्रस्तुति: इशिका शर्मा

Featured Video Of The Day
Kapil Sharma Cafe Firing: Harjit Singh Laddi की कपिल शर्मा से दुश्मनी क्यों? | Khalistani Terrorists
Topics mentioned in this article