सोशल मीडिया पर फिल्टर्स और रियलिटी में फिलर्स के साथ, अब नेचुरल ब्यूटी पर विश्वास करना कठिन है. हालांकि हम किसी भी प्रकार के कॉस्मेटिक एन्हांसमेंट के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन इस मॉर्डन डे में इसकी परिभाषा में काफी बदलाव आ गया है. श्रद्धा कपूर अपनी लेटेस्ट फोटोज से हमें एक बार फिर से इस आईडिया पर विश्वास करा रही हैं. तस्वीर में वह बेयर फेस के साथ सूरज की रोशनी में रेडिएंट नजर आ रही हैं. उन्होंने स्लीक फ्रिंज को मेसिली कैरी किया और टार्टोइस शेल स्पेक्टेकल्स के साथ फेस को फ्रेम किया. उसने इसे कैप्शन दिया, "आज से मैं चश्मिश क्लब की सीईओ!" और हमने बहुत लंबे समय से किसी को चश्मे में इस से ज़्यादा खूबसूरत नहीं देखा है.
इस तस्वीर में श्रद्धा ने कैप्शन दिया "सनडे ड्रीमिंग" लेकिन हम उसकी ग्लोरियस फीचर्स के बारे में ड्रीम रहे हैं. उन्होंने बालों को मिडिल पार्ट में स्ट्रेट और खुला छोड़ा था. उनका कॉम्प्लेक्शन मैट-फिनिश पिंक लिप्स होंठ, फ्लटरी लैशेस और नेचुरली ब्रश-बैक ब्रो के साथ था. एक्ट्रेस इस लुक में बेहद गॉर्जियस लग रही थीं.
कुछ वक्त पहले श्रद्धा कपूर ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह हाथ में चाय का प्याला लेकर सनशाइन एंजॉय करती नज़र आईं थीं. उनका बेयर फेस हमेशा की तरह फ्रेश था, उनके बाल खुल थे और चश्मा उनके चेहरे पर सुंदर लग रहा था. नेचुरल ब्यूटी श्रद्धा कपूर पर जितनी अच्छी दिखती है, उतनी कभी नहीं दिखी.