Face Bleaching: कई महिलाओं के चेहरे पर भी बाल होते हैं. हालांकि, ये बाल उतने घने तो नहीं होते लेकिन कई बार मेकअप करने पर अलग से नजर आने लगते हैं. ऐसे में चेहरे पर मौजूद इन अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए महिलाएं कई अलग-अलग तरीका अपनाती हैं. इसमें ब्लीच (Bleach On Face) का इस्तेमाल सबसे आम है. ब्लीच चेहरे पर मौजूद बालों के रंग को लाइट कर देती है, जिससे ये उतने नजर नहीं आते हैं. यानी फेस ब्लीचिंग एक ऐसा कॉस्मेटिक प्रोसेस है, जिसमें केमिकल्स की मदद से फेशियल हेयर को हल्का किया जाता है, ताकि वे स्किन टोन में ब्लेंड हो जाएं और कम नजर आएं. लेकिन क्या ये तरीका स्किन के लिए सुरक्षित है? या क्या बार-बार ब्लीच करने से स्किन को कुछ नुकसान भी झेलने पड़ सकते हैं? आइए स्किन एक्सपर्ट्स से जानते हैं इन सवालों का जवाब-
कितना सेफ है चेहरे पर ब्लीच करना? (Is bleach good for the face?)
मामले को लेकर फेमस सेलिब्रिटी डर्मेटोलॉजिस्ट रश्मि शेट्टी ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में स्किन एक्सपर्ट बताती हैं, 'चेहरे पर ब्लीच करना सेफ होता है. इससे आपको अनचाहे फेशियल हेयर छिपाने में तो मदद मिलती ही है, साथ ही आपकी स्किन ग्लोइंग और साफ भी नजर आती है. हालांकि, ब्लीच करते समय कुछ खास बातों को ध्यान में रखना बेहद जरूरी है.'
खराब पेट के कारण होती है फुंसियां तो डाइटीशियन से जानिए कैसे बनाकर पिएं हेल्दी जूस, चमक जाएगी त्वचा
टिप नंबर 1- स्किन को करें मॉइस्चराइज
डॉ. शेट्टी ब्लीच लगाने से पहले स्किन को अच्छी तरह मॉइस्चराइज करने की सलाह देती हैं. इसके लिए आप किसी भी अच्छे और हाइड्रेटिंग मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं, अगर आपकी स्किन ड्राई है, स्किन पर कोई घाव है या स्किन पर जलन और रेडनेस जैसी समस्याएं हैं, तो इस स्थिति में ब्लीच लगाने से बचें.
स्किन एक्सपर्ट बताती हैं, अगर आपकी आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स (Dark Circles) हैं, तो ब्लीच लगाने से ये और भी डार्क हो सकते हैं. इस स्थिति में आंखों के नीचे ब्लीच लगाने से बचें.
इन सब से अलग डर्मेटोलॉजिस्ट ब्लीच करने के बाद कम से कम 2 दिनों तक धूप में बाहर न निकलने की सलाह देती हैं. रश्मि शेट्टी के मुताबिक, ब्लीच लगाने के बाद धूप में बाहर निकलने से आपकी स्किन पर जलन का एहसास बढ़ सकता है. इसके अलावा स्किन भी टैन हो सकती है. ऐसे में ब्लीच लगाने के एक से दो दिनों तक धूप में बाहर जाने से बचें.
इस सवाल को लेकर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर मौजूद एक वीडियो में फेमस डर्मेटोलॉजिस्ट निरुपमा परवंदा बताती हैं, आप 2 से 3 महीने में एक बार चेहरे पर ब्लीच लगा सकते हैं. वहीं, ब्लीच को स्किन पर केवल कुछ मिनटों के लिए रखें इसके बाद इसे साफ कर दें.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.