क्या चेहरे पर साबुन लगानी चाहिए? स्किन की डॉक्टर से जानें साबुन से मुंह धोने पर क्या होता है

Face Wash with soap: अगर आप भी मुंह धोने के लिए साबुन का इस्तेमाल करते हैं, तो ये आर्टिकल आप ही के लिए है. आइए स्किन की डॉक्टर से जानते हैं साबुन से मुंह धोने पर स्किन पर कैसा असर होता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
क्या मुंह धोने के लिए साबुन का इस्तेमाल करना चाहिए, आइए जानते हैं एक्सपर्ट्स से-

Soap on Face: अच्छी स्किन के लिए अच्छा स्किन केयर रूटीन होना बेहद जरूरी है. वहीं, स्किन केयर का सबसे पहला स्टेप होता है क्लींजिंग. अब, इसके लिए कई लोग साबुन का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन क्या यह तरीका सही है? क्या मुंह धोने के लिए साबुन का इस्तेमाल करना चाहिए? अगर आप भी धूल-मिट्टी को साफ करने के लिए साबुन से मुंह धोना पसंद करते हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार हो सकता है. आइए स्किन की डॉक्टर से जानते हैं ऐसा करने से आपकी त्वचा पर कैसा असर पड़ता है. 

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

मामले को लेकर फेमस डर्मेटोलॉजिस्ट निधि गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में स्किन की डॉक्टर बताती हैं, साबुन में सल्फर मौजूद होता है, जो फेस की स्किन के लिए अच्छा नहीं है. आपके शरीर के अन्य हिस्सों की तुलना में चेहरे की स्किन ज्यादा पतली होती है. ऐसे में चेहरे की त्वचा पर साबुन लगाने से उसकी प्राकृतिक नमी खो सकती है, जिससे त्वचा सूखी और खिंची हुई महसूस हो सकती है. इसके अलावा, कुछ साबुन में मौजूद केमिकल्स और एसिड चेहरे की त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इसलिए, चेहरे पर साबुन लगाने से पूरी तरह परहेज करें और इससे अलग फेस क्लींजर का इस्तेमाल करें.

बालों में फिटकरी लगाने से क्या होता है? हेयर एक्सपर्ट Jawed Habib ने बताया कमाल का नुस्खा

कैसे चुनें सहीं क्लींजर?
  • इस सवाल का जवाब देते हुए डर्मेटोलॉजिस्ट बताती हैं, अगर आपको चेहरे पर एक्ने-पिंपल ज्यादा होते हैं, तो इन्हें कम करने के लिए आप सैलिसिलिक एसिड बेस्ड फेस वॉश या क्लींजर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • अगर आपके चेहरे पर एक्ने के निशान हैं, तो इन्हें कम करने के लिए नियासिनमाइड बेस्ड क्लींजर का इस्तेमाल करें.
  • अगर चेहरे पर पिगमेंटेशन है, तो ग्लाइकोलिक एसिड बेस्ड क्लींजर से मुंह धोएं.
  • इन सब से अलग अगर आपके चेहरे पर झाइयां हैं, तो ऐसे में ट्रैनेक्सैमिक एसिड बेस्ड क्लींजर का इस्तेमाल आपके लिए फायदेमंद हो सकता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Mayawati ने की CM Yogi की तारीफ, मगर Akhilesh Yadav को खूब सुना दिया | UP News | NDTV India
Topics mentioned in this article