Neem Paste on Face: नीम हमेशा से भारतीय पारंपरिक चिकित्सा का हिस्सा रहा है. इसे न केवल सेहत बल्कि स्किन के लिए भी बेहद फायदेमंद माना जाता है. खासकर एक्ने-पिंपल को ठीक करने के लिए नीम के कई फायदे बताए जाते हैं. माना जाता है चेहरे पर नीम की पत्तियों का पेस्ट लगाने से इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल गुण एक्ने और पिंपल को जल्दी हील करने में मदद करते हैं. लेकिन क्या वाकई ऐसा है? क्या चेहरे पर नीम का पेस्ट लगाने से वाकई एक्ने-पिंपल जल्दी ठीक हो जाते हैं या इससे आपकी स्किन को कोई नुकसान भी हो सकता है. आइए जानते हैं एक्सपर्ट्स से-
क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?
मामले को लेकर फेमस डर्मेटोलॉजिस्ट आंचल पंथ ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में स्किन की डॉक्टर बताती हैं, 'नीम को त्वचा के लिए अच्छा माना जाता है लेकिन इसे सीधे स्किन पर लगाना अच्छा नहीं है.'
घर में चूहों का आना बैन कर देगा ये हैक, जान लें बिना मारे चूहे भगाने का सबसे आसान तरीका
स्किन की डॉक्टर के मुताबिक, चेहरे पर नीम फेस पैक या नीम की पत्तियों का पेस्ट लगाने से स्किन बेहद ड्राई पड़ सकती है, साथ ही त्वचा पर जलन और खुजली का एहसास बढ़ सकता है. ऐसे में इस नुस्खे को आजमाने से बचें. इससे अलग आप फेस पर मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल से बना फेक पैक लगा सकते हैं.
डॉ. पंथ से अलग एनआईएच (NIH) की एक रिपोर्ट भी बताती है, अगर आपका स्किन टाइप ड्राई है, तो इस स्थिति में चेहरे पर नीम लगाने से बचें. नीम लगाने से स्किन और ड्राई हो सकती है.
इससे अलग नीम कुछ मामलों में एलर्जी का कारण बन सकता है, जिसके आपको चेहरे पर लालिमा, खुजली और दाने जैसे लक्षण हो सकते हैं. ऐसे में चेहरे पर सीधे नीम न लगाएं. आप इससे तैयार प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.