फेस्टिव सीज़न के लिए परफेक्ट है शिल्पा शेट्टी की शानदार रेड साड़ी

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपने ट्रेडिशनल लुक को हमेशा पॉइंट पर रखती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
शहर में शिल्पा शेट्टी

फेस्टिव सीज़न की शुरुआत करवा चौथ के त्योहार से हो चुकी है. करवा चौथ 2022 को हमेशा की तरह बॉलीवुड ने धूमधाम से मनाया. जहां एक्ट्रेसेस और मशहूर हस्तियां कई तरह के कलर के आउटफिट्स और एथनिक सेट में दिखाई दीं, वहीं शिल्पा शेट्टी उनसे अलग थीं, जैसा कि वह हमेशा करती हैं. जहां अन्य लोगों ने गोल्डन, पिंक, ग्रीन और अन्य कलर्स के आउटफिट पहने थे वहीं शिल्पा रेड कलर के क्लासिक शेड में नज़र आईं. पतियों के लिए समृद्धि और लंबे जीवन का त्योहार करवा चौथ पर विवाहित महिलाएं दुल्हन की तरह तैयार होती हैं. वहीं शिल्पा शेट्टी रेड कलर की साड़ी में किसी नवविवाहिता से कम नहीं लग रही थीं. 

रेड साड़ी में शिल्पा शेट्टी

शिल्पा एक ऐसी बॉलीवुड सेलिब्रिटी हैं, जिन्होंने रेड रंग के एथनिक लुक को पूरे जोश के साथ पहना है और शिल्पा के लिए यह कोई नई बात नहीं है. सुनीता कपूर द्वारा आयोजित एक सेलिब्रिटी पार्टी में शिरकत करते हुए शिल्पा ने डिजाइनर गोपी वैद की शानदार रेड साड़ी पहनी थी. इस साड़ी के बॉर्डर पर सिल्वर कलर की पाइपिंग लगी हुई थी. शिल्पा ने इसे एक स्लीवलेस रेड ब्लाउज के साथ मैच किया था, जिसमें एक ही कढ़ाई का पैटर्न था.

रेड साड़ी में शिल्पा शेट्टी

शिल्पा ने हाथ में लाल पोटली बैग कैरी किया था और हरे रंग का स्टोन चोकर हार मंगलसूत्र और कुछ चूड़ियों को हाथ में पहना हुआ था. आईलाइनर और ग्लॉसी न्यूड लिप शेड के साथ उन्होंने डार्क आई मेकअप किया था. शिल्पा शेट्टी की तरह ट्रेडिशनल लुक को जिंदा रखने वाला कोई नहीं है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
AIADMK ने गठबंधन पर बदला रुख, तमिलनाडु में बीजेपी से कोई गठबंधन नहीं | TamilNadu Elections 2026
Topics mentioned in this article