Sharvari's Look: बॉलीवुड एक्ट्रेस शरवरी वाघ एक्टिंग के साथ-साथ अपने स्टाइलिश लुक्स को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं. अब, हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में शरवरी मोनोक्रोम बिकिनी पहने नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस का ये लुक भी बेहद ग्लैमरस और स्टाइलिश है. ऐसे में अगर आप भी जल्द ही बीच वेकेशन पर जाने की प्लानिंग कर रही हैं, तो सफेद रंग के स्विमसूट में शरवरी का ये लुक आपकी अगली समर वेकेशन के लिए एकदम परफेक्ट इंस्पिरेशन हो सकता है. आइए एक नजर डालते हैं एक्ट्रेस की फोटोज पर-
3 महीने में कम हो जाएगा 20kg वजन, फिटनेस कोच ने बताए पेट की चर्बी कम करने के असरदार तरीके
यहां देखें फोटोज-
जैसा कि तस्वीरों में देखा जा सकता है, शरवरी ने टू-पीस बिकिनी सेट पहना है. टॉप में डीप वी-नेकलाइन है और बैक साइड पर टाई-अप डिटेलिंग दी गई है. इसके साथ शरवरी ने मैचिंग व्हाइट बॉटम्स पहने हैं, जिनमें दोनों साइड टाई-अप स्ट्रिंग्स हैं.
अपने बिकिनी लुक को और भी क्लासी बनाने के लिए शरवरी ने एक लॉन्ग, लाइटवेट और फ्लोईंग रोब कैरी किया. ये रोब पूरी तरह से फ्रंट ओपन था और उनके कंधों पर हल्के से गिरता हुआ बेहद ग्रेसफुल लग रहा था. आप भी अपने बीचवियर को नया लुक देने के लिए इस सिंपल ड्रेसिंग टिप को फॉलो कर सकती हैं.
मेकअप की बात करें तो शरवरी ने मिनिमल ग्लैम मेकअप चुना, जिससे उनका नैचुरल ग्लो और ज्यादा उभरकर नजर आ रहा है. वहीं, एक्ट्रेस ने अपने बालों को खुला रखा है, जिससे उनका ये लुक और भी फ्रेश लग रहा है.
ऐसे में अगर आप अपनी अगली बीच वेकेशन के लिए इंस्पिरेशन ढूंढ रही हैं, तो शरवरी की ये तस्वीरें बड़े काम आ सकती हैं. स्टाइलिश बिकिनी, एलीगेंट रोब और मिनिमल मेकअप, बस इन ट्रिक्स को फॉलो कर आप भी इस समर सीजन में सेलिब्रिटी वाइब दे सकती हैं.