वाइब्रेंट क्रॉप टॉप और मिडी स्कर्ट में शरवरी वाघ का दिखा स्टाइलिश अंदाज

बॉलीवुड एक्ट्रेस शरवरी वाघ एक बार फिर अपने शानदार स्टाइल से फैन्स को दीवाना बना रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins

फिल्म 'बंटी और बबली 2' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली शरवरी वाघ अपने शानदार स्टाइल की वजह से हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. शरवरी ने अपनी वाइब्रेंट क्लॉसेट और बोल्ड फैशन चॉइस के साथ इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है. हाल ही में, एक्ट्रेस ने एक ब्राइट रेड क्रॉप टॉप चुना और इसे एक टेंजेरीन मिडी स्कर्ट के साथ पेयर किया. उनके अटायर क्लोदिंग ब्रांड MSGM के थे और वह बेहद गॉर्जियस लग रही थीं. रेड क्रॉप टॉप में शॉर्ट स्लीव्स के साथ क्लोज्ड नेक और नेक पर हार्ट कटआउट था. मिडी स्कर्ट में भी हेमलाइन से थाई तक सिमिलर हार्ट कट आउट पैटर्न था. शरवरी ने आउटफिट के साथ जाने के लिए गोल्डन हूप इयररिंग्स और स्ट्रैपी न्यूड हील्स का ऑप्शन चुना.

शरवरी वाघ IIFA 2022 अवॉर्ड सेरेमनी में एक सुपर स्टाइलिश लुक में नज़र आईं थीं, जहां उन्हें बेस्ट डेब्यूटेंट का अवॉर्ड मिला. शरवरी ने डिज़ाइनर अभिषेक शर्मा का 3डी एम्बेलिशमेंट से सजा एक ग्लैमरस बैकलेस गाउन पहना था. ब्लैक गाउन में आईसी ब्लू और ब्लैक कलर के एम्बेलिशमेंट थी जिसमें हेमलाइन की तरफ बढ़ता खूबसूरत फ्लेयर था. मरमेड-फिट एसेंबल में एक प्लंजिंग नेकलाइन थी, जो शारवरी के आउटफिट में चार चांद लगा रही थी. मेकअप के लिए, एक्ट्रेस ने शिमरिंग आईलिड्स, ग्लिटरी कॉन्टूर और न्यूड लिप टिंट का ऑप्शन चुना. शरवरी का पहला आईफा मोमेंट काफी फैशनेबल था.

Advertisement

Advertisement

करण जौहर के 5oवें जन्मदिन की पार्टी के लिए, शरवरी वाघ ने डिजाइनर लेबल सूर्या सरकार से एक स्टनिंग ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी थी. ट्यूब गाउन में प्लंजिंग नेकलाइन थी और स्लीवस में ग्लोव जैसी ड्रामेटिक डिटेल्स थी. मिनी ड्रेस में वेस्टलाइन में डिटेल्स के साथ एक सी थ्रू कॉरसेट था, जिसकी हेमलाइन एसिमेट्रिक्ल थी. इसके एक तरफ ट्रेल भी थी. शरवरी ने अपने मोनोक्रोमैटिक लुक को ब्लैक स्ट्रैपी हील्स से एक्सेसराइज़ किया. अपने बालों को स्लीक पोनीटेल में बांधते हुए, शारवरी ने रोज़ी मेकअप, शिमरिंग आईलिड्स, एम्पल मसकारा और ग्लॉसी पिंक लिप कलर का ऑप्शन चुना.

Advertisement
Advertisement

एक्ट्रेस शरवरी वाघ बेहद स्टाइलिश हैं.

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Congress CWC Meeting | Bengal Teachers Scam Update | Waqf Bill | Trump Tariff | US
Topics mentioned in this article