Shama Sikander के स्विमसूट हैं Beach पर पहनने के लिए परफेक्ट, इन Photos में देखें लुक्स

Shama Sikander असल जीवन में भी बेहद स्टाइलिश हैं और इसका अंदाजा उनके एक से बढ़कर एक लुक्स को देखकर लगाया जा सकता है. यहां देखें शमा के हालिया शेयर किए गए वेकेशन पोस्ट.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Shama Sikander ने एक बार फिर अपने वेकेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं.

Celebrity Fashion: अगर आप अपने हॉलिडे बीच लुक को लेकर कन्फ्यूजन में हैं तो शमा सिकंदर के इन स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक्स से ले सकती हैं. पोल्का डॉट स्विमसूट हो या फिर समर के कूल शेड्स, शमा सिकंदर (Shama Sikander) का हर एक लुक परफेक्ट है. अगर आप हॉलिडे पर जा रही हैं और समर बीच लुक (Beach look) को लेकर कुछ डिसाइड नहीं कर पा रही हैं तो शमा की लेटेस्ट इंस्टाग्राम पिक्स से आइडिया ले सकती हैं. इस तस्वीर में शमा येलो कलर के स्विमसूट में बेहद स्टाइलिश लुक में नजर आ रही हैं. 

 शमा  के बीच लुक का किसी से कोई मुकाबला नहीं है. उनके स्विमसूट (Swimsuit) के कलर समर बीच लुक के लिए परफेक्ट हैं. अब शमा के इस लुक पर नजर डालिए. रेड कलर के इस स्विमसूट में टाई-नॉट डिटेलिंग है. सिर पर हैट लिए शमा ने अपने लुक को पूरा किया है. 

Advertisement

 शमा अपने स्विमसूट को कुछ कलर्स और पैटर्न तक लिमिटेड रखना पसंद नहीं करतीं. शमा इस तस्वीर में उन्होंने पोल्का डॉट्स के साथ स्टनिंग हाल्टर नेक स्विमसूट पहने हुए नजर आ रही हैं. उन्होंने इसे स्ट्राइप्ड बॉटम के साथ पेयरअप किया हुआ है. वहीं, उनके वाइट फ्रेम सनग्लासेस ने उनके लुक को कंप्लीट कर दिया है.

Advertisement

शमा सिकंदर के शानदार स्विमसूट कलेक्शन देख कर दिमाग में नए-नए आइडिया की भरमार हो सकती है. एक ब्राइट नियॉन स्विम सेट में उन्हें समुद्र किनारे देखा जा सकता है. इस बीच लुक के साथ शमा ने ब्लैक एंड वाइट हैट को पेयर कर अपने लुक को कंप्लीट किया है. अपने इस बीच लुक में दीवा बहुत ही स्टनिंग और ग्लैमरस लग रही हैं.

Advertisement

Advertisement

अगर आप गर्मी की छुट्टी पर बीच हॉलिडे मनाने जा रही हैं तो शमा (Shama Sikander) का ये बीच लुक आपके लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन बन सकता है. ब्राइट पिंक स्विमसूट में शमा बहुत ही स्टनिंग लग रही हैं. स्विमसूट पर की गई जिप जैसी डिटेलिंग उनके लुक को बेहतर बना रही है. खुले हुए बाल और चेहरे पर प्यारी सी मुस्कुराहट शमा की खूबसूरती पर चार चांद लगा रहे हैं. 

नोरा फतेही और पूजा हेगड़े एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट

Featured Video Of The Day
AAP पर ED का 'Triple Attack'! Sisodia, Jain, Bharadwaj समेत 3 बड़े नेताओं पर 3 नए केस | Top Story
Topics mentioned in this article