Winter Skin Care Tips: सर्दी के मौसम में त्वचा को खास देखभाल (winter skin care) की जरूरत होती है, क्योंकि इस दौरान स्किन अपना मॉइश्चर खो देती है और रूखी, बेजान और डल दिखने लगती है. इतना ही नहीं कम पानी पीने की वजह से स्किन का हाइड्रेशन भी कम हो जाता है और त्वचा पर साइंस ऑफ एजिंग नजर आने लगते हैं. ऐसे में ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन (Shahnaz Husain ) के कुछ टिप्स सर्दियों में हमारी स्किन पर मैजिक कर सकते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं शहनाज हुसैन के 7 ऐसे फेशियल हैक्स (Shahnaz Husain 7 hacks ) जिन्हें अपना कर आप कोमल, मुलायम और चमकदार त्वचा सर्दियों में भी पा सकते हैं.
शहनाज हुसैन के विंटर स्किन केयर टिप्स | Shahnaz Hussain's winter skin care tips
ग्रीन टी
ग्रीन टी स्किन के पीएच लेवल को बैलेंस रखती है और हाइड्रेशन देने का काम भी करती है. ऐसे में आप ग्रीन टी का इस्तेमाल चेहरे को धोने के लिए कर सकते हैं.
चंदन और गुलाब जल का पैक
चंदन और गुलाब जल स्किन के हाइड्रेशन को बरकरार रखने का काम करते हैं. ऐसे में आप चंदन के पाउडर में गुलाब जल मिलाकर इसका पेस्ट बनाकर 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाकर सादे पानी से धो लें.
एक्टीवेटेड चारकोल
एक्टीवेटेड चारकोल स्किन को डिटॉक्सिफाई करने का काम करता है, इसके लिए एक्टीवेटेड चारकोल में गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाकर अपने चेहरे पर लगाएं और सादे पानी से धो लें.
पुदीने की पत्ती और शहद का स्क्रब
स्किन को एक्सफोलिएट करने के लिए पुदीने की पत्तियों को पीसकर इसमें शहद मिला लें, इसे स्क्रब के रूप में चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करते हुए पानी से इसे साफ कर लें।
तिल का फेस पैक
तिल में एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं जो रैशेज को कम करते हैं और त्वचा को हाइड्रेट करते हैं. ऐसे में आप तिल को पीसकर इसमें गुलाब जल मिलाकर इसका पेस्ट भी चेहरे पर लगा सकते हैं.
मिल्क बेस्ड क्लींजर का इस्तेमाल करें
सर्दियों में स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए आप जेलबेस क्लींजर की जगह मिल्क बेस्ड फेस वॉश या क्लींजर का इस्तेमाल करें, यह स्किन की ड्राइनेस को कम करता है.
गुलाब जल से स्किन को करें टोन
सर्दियों के दौरान स्किन को टोन करना बहुत जरूरी होता है, ऐसे में नॉन अल्कोहलिक टोनर का इस्तेमाल करने के लिए आप गुलाब जल को रूई में लेकर अपने चेहरे पर इसे अप्लाई कर सकते हैं.