Relationship: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने साल 2015 में इंडस्ट्री के बाहर की मीरा राजपूत से शादी रचाई थी. शाहिद और मीरा की शादी को 10 साल बीत गए हैं और कपल के दो प्यारे बच्चे भी हैं. चाहे रोमांस हो या आपसी समझ और प्यार, यह कपल हर मायने में परफेक्ट है. शाहिद और मीरा (Mira Rajpur) अक्सर अपने रिश्ते के बारे में बात करते दिख जाते हैं. दोनों के इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी एकदूसरे के लिए प्यार भरे पोस्ट्स देखने को मिलते हैं. सालगिरह (Anniversary) पर मीरा ने पति शाहिद के साथ एक बेहद ही प्यारा फोटो शेयर किया है जिसके कैप्शन पर मीरा ने लिखा, ''दस साल बाद, आज भी तुम ही हो, मेरे फोरेवर.' दोनों की शादी 10 साल बाद भी इतनी खूबसूरत कैसे है और दोनों आज भी एकदूसरे के इतने करीब कैसे हैं इसपर कपल ने अक्सर ही एकदूसरे को लेकर अपने विचार बताए हैं और अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ के सीक्रेट्स भी शेयर किए हैं.
शाहिद और मीरा की हैप्पी मैरिड लाइफ
अपने एक इंटरव्यू में शादी के बारे में बात करते हुए शाहिद कपूर ने कहा था कि शादी को लेकर परफेकशन नहीं ढूंढनी चाहिए बल्कि इंपरफेक्ट मैरिज में भी एक तरह की ब्यूटी होती है. परफेक्शन की तलाश में अक्सर ही डिसअपोइंटमेंट हाथ लगती है. इसलिए परफेक्ट मैरिज जैसा कुछ नहीं होता है. यह आपसी समझ, चीजें स्वीकारने और आपसी सम्मान की एक जर्नी है. अगर मुझे दूसरे व्यक्ति के लिए जो मायने रखता है उसकी चिंता है और दूसरे व्यक्ति को इन चीजों की चिंता है जिनसे मुझे फर्क पड़ता है तो मुझे लगता है कि यह हेल्दी मैरिज है.
शाहिद अक्सर यह भी कहते हैं कि वो आज भी हर दिन थोड़ा और मीरा (Mira Kapoor) के प्यार में गिर रहे हैं. यह इस कपल की सक्सेसफुल और हैप्पी मैरिड लाइफ का सीक्रेट भी कहा जा सकता है जिसमें कपल साल दर साल बीतने के साथ एकदूसरे के और करीब आता है. वहीं, प्यार कम नहीं होता बल्कि बढ़ता चला जाता है.
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत अरैंज मैरिज सेटअप में मिले थे. शाहिद उस समय 34 साल के थे और मीरा 20 साल की थीं. इस चलते शाहिद को शुरुआत में थोड़ी एंबेरेसमेंट भी हुई थी. लेकिन, दोनों ने जब एकदूसरे को समझा तो जाना कि दोनों एकदूसरे के लिए ही बने हैं. शाहिद ने कहा भी था कि मीरा को इस बात से बिल्कुल फर्क नहीं पड़ा था कि मीरा एक एक्टर हैं और यह बात शाहिद को बेहद पसंद भी आई थी. दोनों ने दिल्ली में ही शादी की और किस तरह शादी के 10 साल बीत गए किसी को पता ही नहीं चला.