कुबूल है एक्ट्रेस Amprapalli Gupta दाग-धब्बे कम करने के लिए दूध में मिलाकर लगाती हैं यह मसाला, शेयर किया अपना ब्यूटी सीक्रेट

Amrapalli Gupta Skin Care: एक्ट्रेस आम्रपाली गुप्ता त्वचा पर जमे दाग-धब्बों को कम करने के लिए घर की ही चीजों का इस्तेमाल करती हैं. ऐसे में यहां जानिए आम्रपाली गुप्ता का बताया ऐसा घरेलू उपाय जो त्वचा को निखारने में हो सकता है असरदार.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Amprapalli Gupta Beauty Secrets: आम्रपाली गुप्ता इस तरह रखती हैं अपनी त्वचा का ख्याल.

Skin Care: आम्रपाली गुप्ता टीवी का जाना-माना चेहरा हैं. कुबूल है और रब से है दुआ जैसे सीरियल्स में आम्रपाली मुख्य किरदारों में से एक थीं. आम्रपाली (Amprapalli Gupta) की गिनती छोटे परदे की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में की जाती है. लेकिन, आम्रपाली की खूबसूरती का राज बाजार से खरीदी गईं महंगी क्रीम्स ही नहीं हैं बल्कि आम्रपाली अपने स्किन केयर रूटीन में घर की चीजों को भी खूब शामिल करती हैं. चेहरे पर नजर आने वाले दाग-धब्बों (Dark Spots) के लिए खासतौर से आम्रपाली रसोई के मसाले को दूध में मिलाकर लगाती हैं. ऐसे में यहां जानिए आम्रपाली डार्क स्पॉट्स कम करने के लिए किस नुस्खे को आजमाती हैं और किस तरह स्किन को ग्लोइंग बनाए रखती हैं. 

क्या बालों पर लगाना चाहिए तेल? हेयर एक्सपर्ट ने बताए ऑयलिंग करने के फायदे और नुकसान 

दाग-धब्बे हल्के करने के लिए आम्रपाली आजमाती हैं यह नुस्खा 

आम्रपाली कहती हैं डार्क स्पॉट्स कम करने के लिए दूध और जायफल (Milk And Nutmeg) का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए जायफल को दूध के साथ घिसकर अच्छा सा पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाने से धब्बे और झाइयां कम होने में असर दिख सकता है. आम्रपाली ने बताया कि जायफल स्किन के लिए अच्छा है क्योंकि इसमें विटामिन ए और विटामिन सी होता है. यह स्किन को ब्राइट करने का भी काम करता है. 

Advertisement
ये नुस्खे भी दिखा सकते हैं असर 
  • दाग-धब्बे कम करने के लिए हल्दी का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. हल्दी को चेहरे पर लगाने से मेलानिन सिंथेसिस कम हो सकता है. हल्दी को चेहरे पर सादा लगाने के बजाय इसे दही के साथ मिलाकर लगाया जा सकता है. 
  • पपीता का पेस्ट भी स्किन के डार्क स्पॉट्स को कम कर सकता है. पेस्ट बनाने के लिए पपीते को पीसकर डार्क स्पॉट्स पर लगा लें. आप चाहे तो 15 से 20 मिनट चेहरे पर पपीता लगाए रखने के बाद इसे धोकर हटा सकते हैं. 
  • आलू का रस ब्लीचिंग गुणों से भरपूर होता है. ऐसे में दाग-धब्बे हल्के करने के लिए आलू का रस लगाया जा सकता है. आलू के रस (Potato Juice) को चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटाने पर दाग-धब्बे हल्के होने में असर दिखता है. 
  • टमाटर के रस को भी चेहरे पर लगाया जा सकता है. टमाटर को पीसकर चेहरे पर लगाएं और कुछ देर रखने के बाद धोकर हटा लें. इससे स्किन पर निखार नजर आता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
'Ground Zero' Film पर Emraan Hashmi का Interview, Pahalgam Terror Attack पर Pakistan को दिया जवाब
Topics mentioned in this article