Chhath wishes 2022 : छठ पर इन संदेशों के साथ करें अपनों को विश, यहां से लीजिए आइडिया

CHHATH PUJA 2022 : आज के डिजिटल युग में शुभकामनाएं संदेश भेजकर जो लोग दूर हैं उनको भी वर्चुअली शामिल कर लेते हैं. ऐसे में हम आपके लिए छठ विशेज लेकर आए हैं जिसे आप जरूर भेजें.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
Chhath puja 2022 : मंदिर की घंटी, आरती की थाली नदी के किनारे सूरज की लाली, जिंदगी में आए खुशियों की बहार.

Chhath wishes 2022 : छठ महापर्व आज देश में बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया जा रहा है. इस त्योहार में उगते और ढ़लते सूरज को अर्ध्य दिया जाता है. वैसे तो यह पर्व मुख्य रूप से बिहार का है लेकिन अब ये भारत के अन्य हिस्सो में भी पिछले कुछ सालों से अपने पैर पसार चुका है. आज के डिजिटल युग में शुभकामनाएं संदेश (Digital chhath wishes) भेजकर जो लोग दूर हैं उनको भी वर्चुअली शामिल कर लेते हैं. ऐसे में हम आपके लिए कुछ छठ विशेज (chhath puja wishes in hindi) लेकर आए हैं जिसे आप जरूर भेजें अपनों को.

छठ विशेज आइडिया | Idea of chhath wishes

1-मंदिर की घंटी, आरती की थाली

नदी के किनारे सूरज की लाली,

जिंदगी में आए खुशियों की बहार.

आपको मुबारक हो छठ का त्योहार!

2-सात घोड़ों के रथ पर सवार,

भगवान सूर्य आएं आपके द्वार

किरणों से भरे आपका घर,

छठ-पूजा आपके लिए बने समृद्धि का त्योहार.

छठ पूजा की बधाई!

3- गेहूं के ठेकुआ, चाउर के लड्डूखीर,
अन्नानास, नीबू और कद्दू
छठी मैया करें हर मुराद पूरी 
केहू के आस न रहे अधूरी.

छठ पर्व के हार्दिक शुभकामना !

4-आया है भगवान सूर्य का रथ
आज है मन भावन सुनहरी छठ
और मिले आपको सुख सम्पति अपार.

छठ की शुभकामनाएं करें स्वीकार!

5- छठ का पूजा जो करता है
सकुन दिल को मिलता है
सुबह सुबह जो जाते घाट पे
हर्ष भी उल्लाश देखने को मिलता है
कितने भक्त है छठी मईया के
देख के मन खुश हो जाता है.

Advertisement

छठ पूजा 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं!

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Chhath Puja 2022: नहाय खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ का शुभारंभ


 

Featured Video Of The Day
AAP Candidate List: AAP की पहली लिस्ट जारी, 11 में से 6 दल बदलुओं को दिए टिकट | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article