कियारा आडवाणी की सनकिस्ड बीच फोटो देख आप भी हो जाएंगे उनके फैन

कियारा आडवाणी का बेहद खूबसूरत लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
कियारा आडवाणी बेहद खूबसूरत नज़र आ रही हैं. (फोटो: Kiara Alia Advani)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
Kiara Advani makes this beach day look so very beautiful
Kiara glowed even more than the sun in the photo
Even in a no-makeup look, Kiara looked like a diva

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की खूबसूरत तस्वीरें अक्सर ही सोशल मीडिया पर छाईं रहती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर भी फॉलोअर्स की संख्या अच्छी खासी है, उन्हें 21 मिलियन से अधिक लोग फॉलो करते हैं. इन दिनों एक्ट्रेस की एक खूबसूरत और ग्लैमरस तस्वीर की चर्चा हर तरफ हो रही है. दरअसल, कियारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक सनकिस्ड फोटो शेयर की है, जिसकी कमेंट कर फैन्स उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक्ट्रेस की ये फोटो लाखों की संख्या में लाइक्स जुटा चुकी है. कियारा के चेहरे पर पानी की बूंदें उनकी इस तस्वीर में चार चांद लगाने का काम कर रही है. फोटो में एक्ट्रेस का फेस आसमान की तरफ है और आंखे बंद है. साथ ही उनके चेहरे पर प्यारी सी धूप पड़ रही है जो फोटो में और अधिक जान डाल कर रही है. एक्ट्रेस फोटो में सूरज से भी ज्यादा ग्लो करती नजर आ रही हैं. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि एक्ट्रेस अपनी स्किन का कितना खास ख्याल रखती हैं. नो-मेकअप लुक में भी कियारा डीवा की तरह लग रही हैं. साथ ही उनके बाल पानी में डूबे नजर आ रहे हैं. 


कियारा आडवाणी की खूबसूरती और सार्टोरियल सेंस की जितनी तारीफ किये जाए कम है. एक्ट्रेस अपनी ग्लो दिखाने का परफेक्ट तरीका जानती है. कियारा ने ग्रीन और व्हाइट कलर की ब्रालेट पहने हुए लाइट मेकअप का चुनाव किया. इन दौरान उन्होंने पीच ब्लश मेकअप और पिंक लिप ग्लॉस के साथ फैन्स का दिल चुरा लिया. इस लुक में एक्ट्रेस काफी ग्लैमरस और दमदार लुक में नज़र आईं. खुले बालों ने उनके लुक को और बढ़ा दिया.

Advertisement

Advertisement

कियारा मेकअप के मामले में ज्यादा कुछ ट्राई नहीं करती हैं. उनकी सोशल मीडिया तस्वीरें इस बात की गवाह हैं. उन्होंने डब्बू रतनानी के फोटोशूट के दौरान राइट अमाउंट  आईशैडो लगाया. टोंड स्किन, कॉन्टूरेड चीकबोन्स, शार्प जॉलाइन और न्यूड-टिंटेड लिप्स ने उनके लुक को और शानदार बना दिया. उनके मेसी साइड-पार्टेड बालों ने एक्ट्रेस के चेहरे को पूरी तरह से ढंक दिया.

Advertisement
Advertisement

कियारा की एक और सन-किस्ड तस्वीर ने सोशल मीडिया पर काफी तारीफें हासिल की थी. एक्ट्रेस ने फोटो में पिंक ब्लश, पिंक लिप कलर और डेवी आई मेकअप किया था. इस तस्वीर में उनकी प्यारी स्माइल ने फोजो को औऱ खूबसूरत बना दिया. झुमके की एक जोड़ी और खुले बालों में वह बेहद सुंदर नज़र आईं. एक्ट्रेस की येलो ड्रेस औऱ ग्लोइंग स्किन की जितनी तारीफ की जाए कम है.

फोटोशूट के लिए कियारा आडवाणी उन एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हैं, जो मिनिमल मेकअप या अपनी नेचुरल ग्लो से लेकर हैवीवेट मेकअप तक पसंद करती हैं. इस तस्वीर में उनका लुक काफी ग्लैमरस नज़र आ रहा है. उन्होंने इस स्टनिंग लुक में ब्रॉन्ज और ब्राउन आई शैडो किया हुआ है. साथ कर्लड आईलैशेज और न्यूड लिप टिंट उन पर काफी सूट कर रहा है. वहीं चिक्स पर वॉर्म ब्लश टोन अप्लाई किया हुआ है.

इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो को शायद ही फैन्स कभी भूल पाएं,  कियारा आडवाणी मिनिमल मेकअप में बेहद अट्रैक्टिव लग रही हैं. कर्लड आईलैशेज, एक लाइट आईशैडो, स्कल्पटिड डार्क आइब्रो और सप्पल ग्लोसी लिपस में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत दिख रहीं हैं. 

कियारा आडवाणी का नेचुरल और मिनिमल मेकअप लुक सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जाता है.

Featured Video Of The Day
Martyr Mohammad Imtiaz: Cross Border Firing में शहीद हुए मोहम्मद इम्तियाज को श्रद्धांजलि दी गई
Topics mentioned in this article