स्क्रब करते हुए अगर आप भी करती हैं ऐसी ही गलती तो स्किन का टेक्सचर हो सकता है खराब, वक्त रहते जानने में है समझदारी 

Scrub Mistakes: सही तरह से चेहरे को स्क्रब ना किया जाए तो स्किन को एक नहीं बल्कि कई तरह से नुकसान हो सकता है. जानिए स्क्रब से जुड़ी किन गलतियों से बचना जरूरी है. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Face Scrub Mistakes: चेहरा स्क्रब करते हुए कुछ बातों का रखना चाहिए खास ख्याल.

Skin Care Mistakes: चेहरे पर जमी डेड स्किन सेल्स को हटाने के लिए चेहरा एक्सफोलिएट किया जाता है, या कहें चेहरे को स्क्रब करते हैं. स्क्रब (Scrub) करने पर स्किन का टेक्सचर बेहतर होता है, स्किन मुलायम बनती है, स्किन ब्यूटी प्रोडक्ट्स को बेहतर तरह से सोखने के लिए तैयार होती है और चमकदार भी नजर आने लगती है. लेकिन, स्क्रब के पार्टिकल्स मोटे होते हैं जिस चलते अगर स्क्रब का सही तरह से इस्तेमाल ना किया जाए तो चेहरे को नुकसान भी हो सकता है और स्किन का टेक्सचर बेहतर होने के बजाय बिगड़ सकता है. ऐसे में स्किन को सही तरह से स्क्रब कैसे करें और किन गलतियों से बचें, जानें  यहां. 

सुबह-सुबह पेट में बनने लगी है गैस तो कोई गोली नहीं बल्कि खाएं ये मसाला, चुटकियों में अंदर होगा फूला पेट 

स्क्रब करने से जुड़ी गलतियां | Scrub Mistakes To Avoid 

समय का ध्यान ना रखना 

स्किन को क्लेंज करने के लिए स्क्रब किया जाता है. लेकिन, स्क्रब को चेहरे पर लगातार नहीं घिसते हैं. चेहरे को सिर्फ एक से डेढ़ मिनट ही घिसना चाहिए. इतनी देर में ही चेहरा स्क्रब हो जाता है. 

Advertisement
गलत स्क्रब का इस्तेमाल 

स्क्रब खरीदते वक्त इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि स्क्रब के ग्रेन्यूल्स बहुत मोटे ना हों या फिर एकदम बारीक ना हों. मध्यम आकार के ग्रेन्यूल्स वाला स्क्रब हल्के हाथ से चेहरे पर मला जाए तो अच्छा असर दिखाता है. 

Advertisement
हर दिन स्क्रब करना 

हफ्ते में केवल एक से दो बार ही चेहरे को स्क्रब (Face Scrub) करना सही माना जाता है. इससे ज्यादा स्क्रब करने पर स्किन के टेक्सचर पर फर्क पड़ता है, स्किन डैमेज का खतरा बढ़ता है और स्किन खराब भी हो सकती है. 

Advertisement
स्क्रब से पहले चेहरा क्लेंज ना करना 

चेहरे को स्क्रब करते हुए इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि आप चेहरा पहले धो लें और क्लेंज कर लें. जब स्किन साफ होगी तो स्क्रब का असर बेहतर तरह से दिखेगा. खासकर अगर चेहरे पर मेकअप लगा हो तो उसे छुड़ा लें. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Vegetable Farming: चेहरों पर पसरी मायूसी, मेहनत-लागत निकालना भी अब मुश्किल | NDTV India
Topics mentioned in this article