Hair Care: स्कैल्प में होने वाले पिंपल्स ने कर दिया है सिर का हाल बुरा तो अपनाएं ये नुस्खे, बाल झड़ने भी हो जाएंगे बंद

Scalp Pimple Home Remedies: सिर में होने वाले फोड़े-फुंसी दर्द तो होते ही हैं, इनके कारण बाल भी झड़ने लगते हैं. वक्त रहते अपना लें ये घरेलू नुस्खे और इन स्कैल्प पिंपल्स से पाएं छुटकारा.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Scalp Pimples से झट छुटकारा दिलाएंगे ये घरेलू नुस्खे.

Hair Care: पिंपल्स सिर्फ चेहरे या शरीर के बाकी हिस्सों में ही नहीं बल्कि बालों में भी होते हैं. आपके सिर में उभरे हुए छोटे-छोटे दाने और कुछ नहीं बल्कि स्कैल्प पिंपल्स (Scalp Pimple) हैं जिनके कारण आपके बाल रूखे-सूखे हो जाते हैं और झड़ने भी लगते हैं. साथ ही, सिर में खुजली, जलन और दर्द भी होने लगता है. इसलिए इन स्कैल्प पिंपल्स से जल्द से जल्द छुटकारा पा लेना चाहिए ताकि ये आपके बालों को और ज्यादा डैमेज ना कर सकें. ये सूखे हुए दाने भी हो सकते हैं या पस जमे मोटे फोड़े भी. ये ज्यादातर तेल न लगाने, बालों को साफ ना करने और पोषण की कमी से होते हैं. इन्हें ठीक करने के लिए अपनाएं ये असरदार और आसान उपाय.

स्कैल्प पिंपल के लिए घरेलू उपाय | Home Remedies for Scalp Pimples

टी ट्री ऑयल (Tea Tree Oil)

सिर पर होने वाले दानों के लिए टी ट्री ऑयल बेहद असरदार होता है. ये एसेंशियल ऑयल एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है. इसे सीधा दानों पर बूंद-बूंद करके लगाएं. स्पॉट ट्रीट करने पर आपके स्कैल्प पिंपल जल्दी ही ठीक हो जाएंगे.

जैस्मिन एसेंशियल ऑयल (Jasmine Essential Oil)

इसमें बेंजोइक एसिड होता है जो डेड स्किन सेल्स को हटाने का काम करता है. इस एसेंशियल ऑयल को स्कैल्प पर लगाने से यह स्कैल्प एकने को दूर करता है. इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको इसे ग्रेप सीड ऑयल में मिलाकर अपने बालों की जड़ों में मसाज करना होगा. ये आपके स्कैल्प के रोम छिद्रों को बंद किए बिना फुंसियों को ठीक करेगा. ग्रेप सीड ऑयल (Grape Seed Oil) में विटामिन ई की भी अच्छी मात्रा होती है.

एप्पल साइडर विनेगर (Apple Cider Vinegar)

बालों की जड़ों को एप्पल साइडर विनेगर स्वस्थ और साफ रखता है. इसके इस्तेमाल के कई फायदे होते हैं. एंटीओक्सीडेंट्स से भरपूर एप्पल साइडर विनेगर को दुगुने पानी में मिलाकर इससे सिर धोना चाहिए. ये स्कैल्प से पिंपल्स को भगाता है और दर्द भी कम करता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

विशालकाय डोसा खाओ, 71,000 इनाम पाओ

Featured Video Of The Day
Vice President Election में क्या होगा? | सांसद जी वोटिंग की प्रैक्टिस क्यों करते हैं?
Topics mentioned in this article