Sawan Mehndi Design: सावन में हाथों पर लगाएं ये ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन, यहां देखें लेटेस्ट और खूबसूरत डिजाइन्स की Photos

Sawan Mehndi Design photos: यहां हम आपके लिए सावन स्पेशल कुछ बेहद खूबसूरत मेहंदी के डिजाइन लेकर आए हैं. आप इन डिजाइन्स में से चुनकर अपने हाथों को सजा सकती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सावन में हाथों पर लगाएं ये खूबसूरत मेहंदी डिजाइन

Sawan Mehndi Design: हिंदू धर्म में सावन के महीने का बहुत महत्व है. भगवान शिव को समर्पित ये महीना बेहद शुभ माना जाता है. इस साल सावन माह की शुरुआत 11 जुलाई से हो रही है. ऐसे में शिव भक्त अभी से तैयारियों में जुट गए हैं. गौरतलब है कि भोलेनाथ को समर्पित ये पूरा महीना किसी त्योहार की तरह मनाया जाता है. शिव भक्त सावन में उपवास रखते हैं, घर में पूजा-पाठ कराते हैं, खासकर महिलाएं अच्छे वर के लिए सावन के सोमवार में व्रत रखती हैं. इस दौरान वे 16 श्रृंगार करती हैं, साथ ही सावन में मेहंदी लगाने की भी परंपरा है.  मेहंदी न केवल आपके हाथों की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करती है, बल्कि हिंदू धर्म में मेहंदी लगाने को शुभ भी माना गया है. 

BP चेक करते हुए हाथ कैसे रखें, कोहनी से कितना ऊपर बांधें कफ? AIIMS के डॉक्टर ने बताया Blood Pressure नापने का सही तरीका

ऐसे में अगर आप भी इस सावन अपने हाथों को सजाना चाहती हैं, तो यहां हम आपके लिए सावन स्पेशल कुछ बेहद खूबसूरत मेहंदी के डिजाइन लेकर आए हैं. आप इन डिजाइन्स में से चुनकर अपने हाथों को सजा सकती हैं. आइए एक नजर डालते हैं इनपर- 

सावन में हाथों पर लगाएं ये खूबसूरत मेहंदी डिजाइन

शिव-पार्वती मेहंदी डिजाइन

सावन में कई महिलाएं हाथों पर शिव और पार्वती के नाम की मेहंदी लगवाना पसंद करती हैं. ऐसे में आप भी कुछ ऐसा चुन सकती हैं. 

Advertisement

Advertisement

अरेबिक मेहंदी डिजाइन

Advertisement

https://www.instagram.com/p/CpUduKtvyUm/?hl=en&img_index=1

Advertisement

गोल टिक्की डिजाइन

क्लासिक गोल टिक्की डिजाइन को आज भी महिलाएं बहुत पसंद करती हैं. इसे आप हथेली के बीच में लगाकर उसके चारों ओर फ्लोरल पैटर्न बना सकती हैं.

मिनिमल मेहंदी डिजाइन

अगर आपको कुछ हल्का और एलिगेंट चाहिए, तो इन दिनों मिनिमल मेहंदी डिजाइन भी काफी ट्रेंड में हैं. इस तरह के डिजाइन्स भी काफी स्टाइलिश दिखते हैं.

फुल हैंड मेहंदी डिजाइन

इन सब से अलग अगर आप पूरी हथेली और हाथ भरकर मेहंदी लगवाना चाहती हैं, तो आप नीचे दिए गए डिजाइन्स में से चुन सकती हैं. 

Featured Video Of The Day
Rajasthan Flash Flood: राजस्थान के टोंक में दूर-दूर तक सब पानी-पानी, NDTV Ground Report में देखिए
Topics mentioned in this article