'पहना दे मुझे हरी-हरी चूड़‍ियां', सावन पर 16 श्रृंगार हो जाएगा पूरा, जब हाथों में सजेंगी ये खूबसूरत बैंगल्‍स

Green Bangles Style for Sawan 2025: सावन में हरे रंग का खास महत्व होता है. हरे रंग को प्रेम, समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है. महिलाएं हरे रंग की आउटफिट्स से लेकर हरे रंग की चूड़ियां पहनना पसंद करती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
यह हरे रंग की चूड़ियां आपके हाथों में लगा देंगी चार चांद.

Green Bangles Style for Sawan 2025: सावन का माह जहां व्रत और त्योहारों के लिए जाना जाता है वहीं यह माह में महिलाओं के सजने संवरने के लिए भी खास होता है. इस माह आने वाले तीज से लेकर रक्षाबंधन के त्योहार महिलाओं को सजने का पूरा मौका देते हैं. सावन में हरे रंग का खास महत्व होता है. हरे रंग को प्रेम, समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक (Sawan Me Green Colour Ka Mahatva) माना जाता है. इस माह में महिलाएं हरे रंग की आउटफिट्स से लेकर हरे रंग की चूड़ियां (Sawan Me Kya Pahne) पहनना पसंद करती हैं. अगर आप भी सावन में अपने लुक को ट्रेडिशनल टच देना चाहती हैं तो अपनी कलाइयों को हरे रंग की चूड़ियों से सजा सकती हैं. चूड़ियों को तरह तरह के कंगन के साथ मिक्स और मैच कर पहना जा सकता है. आइए देखते हैं कुछ ऐसे ही तरीके (Sawan Me Hari Chudhia Pahanne Ka Idea) जिससे हरे रंग की चूड़ियां आपके हाथों में लगा देंगी चार चांद.

क्‍या आपकी थाली में है भरपूर प्रोटीन? ICMR की यह र‍िपोर्ट आपको चौंका देगी

हरी चूड़ियों के साथ गोल्डन कंगन

सावन में हरी चूड़ियों का स्टाइलिश लुक देने के लिए गोल्डन कंगन या चूड़ियों के साथ मिक्स और मैच करें. यह पारंपरिक महाराष्ट्रियन ब्राइडल लुक हैवी साड़ी के साथ तीज या रक्षाबंधन के दिन काफी अच्छा लग सकता है.

चांदी के कड़ों के साथ

सावन में अगर आप पूरे माह हरी चड़ियों से अपनी कलाई को सजाए रखना चाहती हैं तो चूड़ियों को चांदी के कड़ों के साथ पहन सकती हैं. चुड़ियों के शुरू और अंत में बीच में चांदी के कड़े या सिल्वर कलर के कंगन पहन लें. यह लुक डे टू डे के लिए काफी अच्छा है.

Advertisement

स्टालिश लुक के लिए स्टोन वाले कड़े

अगर आपको खास दिन के लिए काफी स्टाइलिश लुक की तलाश है तो तरह तरह के कड़ों के साथ हरी चूड़ियों को मिक्स और मैच करें. यह लुक तीज के दिन आपकी हैवी साड़ी के साथ काफी जंच सकता है.

Advertisement

डेली लुक के लिए वियर करें कड़े

अगर आप वर्किंग लेडी हैं और ढेर सारी चूड़ियां नहीं पहनना चाहती हैं तो काम पर जाते हुए इस तरह के कड़े या कंगन पहन सकती हैं. ये कड़े आपके लुक को बनाए रखने के साथ साथ काम करने में परेशानी का कारण भी नहीं बनेंगे.

Advertisement

                                                                                                                    प्रस्तुति: इशिका शर्मा

Advertisement
Featured Video Of The Day
Radhika Yadav Murder Case NDTV EXCLUSIVE: पुलिस को मिला राधिका का फ़ोन, कई बड़े खुलासे | Gurugram
Topics mentioned in this article