Sargun Mehta के वेस्टर्न लुक्स हैं बेहद स्टाइलिश, आप भी बनाएं अपने वार्डरोब का हिस्सा, ये रहे फोटोज

Sargun Mehta stylish look : आज हम सरगुन के वार्डरोब से कुछ वेस्टर्न ड्रेसेज के कलेक्शन लेकर आए हैं जिसे आपको अपनी स्टाइल का हिस्सा जरूर बनाना चाहिए. तो चलिए देखते हैं उनके स्टाइलिश लुक.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Celebrity style tips : नीले रंग का पैंटसूट भी बहुत आकर्षक है सरगुन का.

Celebrity wardrobe : सरगुन मेहता कौन नहीं जानता है. अपने मेहनत के दम पर उन्होंने छोटे पर्दे पर अपनी जगह बना ली है. सरगुन छोटे पर्दे के अलावा पंजाबी फिल्मों में भी सक्रिय हैं. वह एक बेहतरीन अदाकारा होने के साथ साथ फैसनिस्टा भी हैं. उनकी ड्रेसिंग सेंस भी कमाल की है. वह हर आउटफिट में बेहद ही खूबसूरत लगती हैं. ऐसे में आज हम उनके वार्डरोब से कुछ वेस्टर्न ड्रेसेज के कलेक्शन लेकर आए हैं जिसे आपको अपनी स्टाइल का हिस्सा जरूर बनाना चाहिए. तो चलिए देखते हैं फोटो में सरगुन के स्टाइलिश लुक.

सरगुन मेहता के बेस्ट वेस्टर्न आउटफिट

- सरगुन का कैजुअल लुक भी कमाल का है इसमें उन्होंने डेनिम कोर्सेट के साथ न्यूट्रल टोंड कार्गो पैंट पहनी हुई है. जिसको उन्होंने ब्लॉक हील्स और हूप ईयररिंग्स के साथ कैरी किया हुआ है.

- नीले रंग का पैंटसूट भी बहुत आकर्षक है सरगुन का. इसको उन्होंने सफेद रंग की लूज शर्ट के साथ पेयर किया हुआ है. इस लुक को भी आप रीक्रिएट कर सकती हैं. सरगुन ने इस आउटफिट के साथ स्नीकर्स को कैरी किया हुआ है.

- लाल रंग की ये ड्रेस भी सरगुन की बहुत स्टाइलिश है. मेटालिक ड्रेस को सरगुन ने न्यूड मेकअप के साथ कैरी किया हुआ है साथ ही फुटवियर में सरगुन ने काली हील पहनी हुई है.

- सफेद जूतों के साथ सरगुन ने लूज पोलो जैकेट कैरी किया हुआ है. इसके साथ उन्होंने हरे रंग के शॉर्ट्स भी कैरी किए हुए हैं. इसमें उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ दिया है. मेकअप बहुत ही लाइट रखा हुआ है.

- सरगुन का ये कूल लुक भी बहुत इंप्रेसिव है. इसमें उन्होंने रिब्ड जींस के साथ टूयूब टॉप कैरी किया हुआ है और इसके उपर लूज शर्ट पहना हुआ है जो बेहद ही स्टाइलिश लग रहा है.


 

Featured Video Of The Day
Delhi में Mahila Samman Yojana के लिए Monday से Registration शुरू, AAP-BJP में घमासान जारी
Topics mentioned in this article