Nose Bleeding cause : बदलते मौसम में सर्दी जुकाम (cold cough) होना आम बात है. ठंडी हवाएं नाक को जाम कर देती हैं. कई बार जुकाम इतना ज्यादा बढ़ जाता है कि सांस लेने में मुश्किल होने लगती है. कई बार तो सर्दी जुकाम में नाक से खून तक आने लग जाता है. आखिर ठंड के मौसम में ऐसा क्यों होता है और इसका उपचार क्या है आइए जानते हैं. फास्टिंग शुगर टेस्ट कराते समय डायबिटीज की गोली खानी चाहिए या नहीं, ये रही सही जानकारी
सर्दी के मौसम में नाक से खून क्यों आता है
आपको बता दें कि हमारी नाक में ब्लड वैसेल्स होते हैं, जो पतली लेयर से ढके होते हैं. ऐसे में आप बार-बार नाक में खुजली करते हैं या फिर फुंशी हो गई है तो फिर आपके रगड़ने से नाक की पतली ब्लड वैसेल्स फट जाती है.जिसके कारण नाक से खून निकलने लगता है. नाक में म्यूकस जमा होने के कारण नमी बनी रहती है, जिससे नाक में घाव होने पर खून बहने लगता है. अगर आपको खून ज्यादा आता है तो फिर डॉक्टर को जरूर दिखाएं.
नाक से खून आने पर क्या करें
-नाक में नमी बनाए रखने के लिए रात में बेडरूम में एक ह्यूमिडिफायर जरूर चालू करके रखें.
-वहीं, ऐसा होने पर आप नाक में कॉटन की मदद से पेट्रोलियम जैली लगाएं.
-नाक ज्यादा बहने पर आप डॉक्टर को दिखाएं.
-वहीं, आप गर्म पानी की भाप ले सकते हैं.
-सर्दी-जुकाम को दूर करने के लिए सूप का सेवन करें, इससे फायदा होगा.
-जोर लगाकर नाक को खींचे नहीं नाक से खून आ सकता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.