Winter hair care tips : सर्दी में बालों की देखभाल पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत होती है. क्योंकि ठंडी हवा और सूखी हवाओं से बाल रूखे (dry hair care tips), बेजान हो सकते हैं. अगर आप चाहते हैं कि आपके बाल सर्दियों में भी लंबे, काले, घने और चमकदार बने रहें, तो यहां कुछ टिप्स दिए जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप अपने बालों को हेल्दी (how to keep hair healthy in winter season) रख सकती हैं.
नए साल की शाम पर जरूर खाएं ये 5 चीजें, पूरे साल मिलेगा भाग्य का साथ
सर्दियों में बाल की कैसे करें केयर - How to take care of hair in winter
हेयर ऑयलिंग के बाद हेयर व़ॉश करें - Hair oiling
सर्दियों में आप बाल बहुत जल्दी-जल्दी न धोएं. इससे बालों की नैचुरल नमी छिन सकती है. साथ ही हेड वॉश के लिए आप माइल्ड शैंपू का ही इस्तेमाल करें. वहीं, हेयरवॉश से पहले ऑयलिंग जरूर करें.
वहीं, आप हेयर वॉश के बाद कंडीशनर का इस्तेमाल जरूर करें. इससे बाल की चमक बनी रहती है और बालों में नमी बरकरार रहती है. साथ ही बहुत गरम पानी से हेयर वॉश करने से बचें. यह बाल को डैमेज कर सकते हैं.
हेयर मास्क करें अप्लाई - Hair mask
इसके अलावा आप बाल को भरपूर पोषण देने के लिए हेयर मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे डैमेज हेयर रिपेयर होते हैं. आप दही और शहद मास्क अप्लाई करके बाल में नमी बनाए रख सकते हैं.
आप एवोकाडो और जैतून के तेल को मिक्स करके बालों पर लगाएं. यह बाल को मुलायम और काला बनाता है. सर्दी में बालों को ठंडी हवा और धूल से बचाने के लिए स्वेटर या स्कार्फ का उपयोग करें. इससे बाल कम झड़ते हैं.
बालों की ट्रिमिंग करवाएं - Trimming
सर्दी में बालों के सूखने और टूटने से बचाने के लिए नियमित रूप से बालों की ट्रिमिंग करवाएं. इससे बाल स्वस्थ और चमकदार रहेंगे.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.