Sardi ke Mausam me kaise use karen aloevera gel : सर्दियों के मौसम में एलोवेरा जैल आप के लिए कई तरीके से फायदेमंद हो सकता है. एलोवेरा में भरपूर मात्रा में विटामिन ए, बी-1, बी-2, बी-6, बी-12, विटामिन-सी, विटामिन-ई, फॉलिक एसिड आदि गुण पाए जाते हैं. यह न सिर्फ आपकी स्किन के लिए बल्कि पेट से जुड़ी दिक्कतों में भी आपको राहत पहुंचा सकता है. यहां कुछ तरीके दिए गए हैं, जिनसे आप सर्दियों में एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं..
Mahakumbh mela 2025 : कुंभ कितने प्रकार के होते हैं, यहां जानिए
सर्दियों में एलोवेरा कैसे लगाएं - How to apply aloevera in winter
चेहरे पर लगाएं -
सर्दियों में ड्राई स्किन के लिए आप एलोवेरा जैल अप्लाई कर सकते हैं. यह काम आप रात में सोने से पहले करेंगे तो सुबह चेहरा बिल्कुल फ्रेश नजर आएगा.
सर्दियों में शरीर की त्वचा बहुत शुष्क हो जाती है ऐसे में आप इसे अपने शरीर पर भी अप्लाई कर सकते हैं. खासकर हाथ, पैर और घुटनों पर.
पेट करे साफसुबह में आप 1 चम्मच एलोवेरा जैल पानी के साथ लेते हैं तो आपको गैस, अपच जैसी परेशानियों से राहत मिल सकती है. यह पेट के अल्सर और इन्फ्लेमेशन को भी ठीक करने में मदद करता है.
एलोवेरा जेल को शहद और नींबू के साथ मिलाकर फेस पैक तैयार करें. यह चेहरे पर निखार लाने और त्वचा को ग्लोइंग बनाने में मदद करता है.
हेयर मास्क करें तैयारसर्दियों में आप बालों की ड्राईनेस दूर करने के लिए भी आप इसे हेयर मास्क की तरह बाल में अप्लाई कर सकते हैं. इससे बालों में नमी बनी रहेगी.
एलोवेरा जेल का रोजाना अप्लाई करने से स्किन की रेजेनेरेशन प्रॉसेस तेज हो सकती है, जिससे सर्दियों में त्वचा ज्यादा नम और चिकनी बनी रहेगी.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.