नए साल पर बीच वैकेशन के लिए साराा अली खान, दिशा पटानी और तारा सुतारिया के आउटफिट हैं बेस्ट, आप भी करें फॉलो

Bikni style : हाल ही में बॉलीवुड गलियारों से कुछ एक्ट्रेसेस की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है जिसमें उनके बिकनी लुक को देखकर हर कोई उनकी तरह स्टाइल को रिक्रिएट करना चाहता है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
सारा अली खान की टाइ डाई बिकनी भी बहुत स्टाइलिश और ग्लैमरस है.

New year celebrity fashion : नए साल का खुमार लोगों पर चढ़ चुका है. आम खास सभी इसके रंग में रंग चुके हैं. हाल ही में बॉलीवुड गलियारों से कुछ एक्ट्रेसेस की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है जिसमें उनके बिकनी लुक को देखकर हर कोई उनकी तरह स्टाइल को रिक्रिएट करना चाहता है. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं नए साल पर बीच वैकेशन के लिए साराा अली खान, दिशा पटानी और तारा सुतारिया के आउटफिट के बारे में जिसमें से आपको बेस्ट अपने लिए चुनना है.

बेस्ट बिकनी आउटफिट 

  • हिना खान का काफ्तान बिकनी स्टाइल आपके लिए बेस्ट है. यह देखने में बेहद स्टाइलिश लग रहा है. इसके कलर कॉम्बिनेशन जबरदस्त हैं.

Advertisement

  • अनुष्का शर्मा की मोनोक्रोम मोनोकिनी बिकनी स्टाइल भी जबरदस्त है. इस भी आप स्टाइल कर सकती हैं. नए साल के बीच वेकेशन के लिए.

Advertisement

  • सारा अली खान की टाइ डाई बिकनी भी बहुत स्टाइलिश और ग्लैमरस है. यह काफी ग्लैमरस लग रही है. यह बीच फैशन के लिए बेस्ट है. 

Advertisement

  • तारा सुतारिया की व्हाइट कोर्ड बिकनी भी बहुत खूबसूरत है. उनका यह लुक सिंपल और सोबर लग रहा है. इसमें वह बहुत खूबसूरत लग रही हैं. 

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम से दिल्ली तक हलचल तेज | Top Headlines | NDTV India
Topics mentioned in this article