Sapna Choudhary के स्टाइलिश लुक्स हैं सबसे अलग और सुंदर, आप भी ले सकती हैं फैशनेबल दिखने के टिप्स 

Sapna Choudhary Looks: कभी एथनिक तो कभी वेस्टर्न लुक में नजर आती हैं सपना चौधरी. इनके स्टाइलिश आउटफिट्स को आप भी कर सकती हैं अपने वॉर्डरोब में शामिल. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Sapna Choudhary के लुक्स हैं बेहद स्टाइलिश और अलग.  

Celebrity Fashion: एक समय था जब सपना चौधरी का जिक्र उनके डांस और गानों के लिए ही किया जाता था, लेकिन अब सपना के फैशनेबल लुक्स भी चर्चा का विषय बन चुके हैं. सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ना सिर्फ इंडियन बल्कि वेस्टर्न कपड़ों में भी नजर आती हैं. सपना के लुक्स से आप अपने विंटर कलेक्शन के लिए भी आइडिया ले सकती हैं. सपना के इस विंटर लुक (Winter Look) को ही देख लीजिए. सर्दियों में कहीं पार्टी में जाना हो तो इस तरह से आउटफिट स्टाइल करके पहना जा सकता है. इस लुक में सपना ने ब्लैक कलर बॉडीकोन ड्रेस पहनी है और उसके ऊपर लेपर्ड प्रिंट का कोट कैरी किया है. अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए सपना ने नी हाई ब्लैक बूट्स पहने हैं. 

Malaika Arora वजन घटाने के लिए खाली पेट पीती हैं इन 3 मसालों का पानी, आप भी कर सकते हैं ट्राई 

सर्दियों में अक्सर महिलाएं साड़ी तो पहनना चाहती हैं लेकिन यह नहीं समझ पातीं कि किस तरह पहनें. हालांकि, इंडोर इंवेट्स या शादी में बिना स्वेटर या शॉल के साड़ी कैरी की जा सकती है लेकिन थोड़ी बहुत सर्दी तो लगती ही है. ऐसे में सपना का यह लुक बेहद काम आएगा. सपना ने लाल रंग की साड़ी (Saree) के साथ फुल स्लीव्स ब्लाउज पहना है. साथ ही, एक्सेसरीज में कानों में झुमके और बालों के जूड़े में लाल रंग के गुलाब लगाए नजर आ रही हैं. 

ऐसा लगता है कि सपना सभी को विंटर लुक्स के आइडिया दे रही हैं. यह हम नहीं कह रहे बल्कि ऐसा सपना को देखकर ही लगता है. इस येलो स्कर्ट और टर्टल नेक को ही देख लीजिए. सपना ने बर्फ के बीचों-बीच जाने के लिए इस आउटफिट को चुना. इस आउटफिट (Outfit) में सपना स्टाइलिश भी दिख रही हैं और सर्दियों के हिसाब से यह लुक अच्छा भी है. इसके ऊपर आप ब्लेजर या कोट भी कैरी कर सकती हैं. 

Advertisement


विंटर ड्रेसेस भी सपना के कलेक्शन में शामिल हैं. सपना हाल ही में गाने पर थिरकती हुई इस आउटफिट को पहने नजर आ रही थीं. इस हरे रंग की वुलेन ड्रेस को बॉडीफिट बनाने के लिए सपना ने ब्राउन बेल्ट लगाई है. वहीं, अपने बालों को खुला रखा है और नो मेकअप लुक रखा है. 

Advertisement


जल्द ही लोहड़ी (Lohri) आने वाली है. ऐसे में सपना का यह पटियाला सूट लोहड़ी के लिए परफेक्ट है. सपना ने पिंक कलर के पटियाला सूट को मैचिंग नेट के दुपट्टे के साथ कैरी किया है. सपना खुले बाल और लाइट मेकअप में बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi ने Voter Adhikar Yatra से कितने वोट जोड़े? | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail
Topics mentioned in this article