खरीद लिए हैं ढेर सारे संतरे, लंबे समय तक रहें ताजे तो यह ले आइए और रख दीजिए उसमें ऑरेंज

Store Oranges in Winter: विंटर के मौसम में अगर आप ढेर सारा ऑरेंज खरीद रहे हैं तो इन्‍हें स्‍टोर करने का तरीका भी जान लें. इन टिप्‍स की मदद से आप संतरे को कई दिनों तक सूखने या सड़ने से बचा सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Storing oranges in winter: ठंड में संतरे को करें ऐसे स्टोर.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • ठंड के समय में संतरा है बहुत गुणकारी.
  • खाने के बाद ऐसे करें स्टोर.
  • नहीं होंगे लंबे समय तक खराब.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Best Ways To Store Oranges: सर्दी के (Winter) के मौसम में बाजार में तरह तरह के फल आ रहे हैं. सर्दी भर अगर आप साइट्रिस फ्रूट का सेवन करें तो यह आपको कई तरह की संक्रामक बीमारियों (Infection) से बचाने का काम कर सकता है. खासतौर पर अगर आप संतरे (Orange) खरीदकर खाते हैं तो यह आपकी सेहत (Health) की कई समस्‍याओं को दूर कर सकता है. तो आइए आज हम आपको बता रहे हैं कि आप ऑरेंज को घर पर किस तरह स्‍टोर (Store) कर सकते हैं जिससे ये हफ्तेभर बाद भी तरोताजा रहे और इसका स्‍वाद खराब ना हो.

संतरे स्‍टोर करने का तरीका (How to store Orange)

रूम टेम्‍परेचर में करें स्टोर

ऑरेंज को अगर आप फ्रिज में रखने की बजाय रूम टेंपरेचर में रखें तो ये अधिक दिनों तक बचे रहेंगे और इनका स्‍वाद भी अच्‍छा रहेगा.

नेट बैग का इस्‍तेमाल

अगर आप ऑरेंज को फ्रिज में रख रहे हैं तो बेहतर होगा कि आप इसे नेट बैग में डालकर रखें. इन्‍हें फ्रिज के ऊपरी हिस्‍से में रखने से बचें.

एयर टाइट कंटेनर

अगर आप समय बचत करने के लिए खाली टाइम में ऑरेंज को छीलकर फ्रिज में स्‍टोर करना चाहते हैं तो इन्‍हें छीलकर किसी एयर टाइट कंटेनर में रखें और इसके बाद इस डिब्‍बे को फ्रिज में स्‍टोर कर दें.

पेपर में लपेटें

अगर आपने आधा ऑरेंज खाया है और आधे संतरे को फ्रिज में रखना चाहते हैं तो आप इसे किसी पेपर या बटर पेपर में लपेटने के बाद ही रखें. ऐसा करने से ये सूखेंगे नहीं.

खरीदते वक्‍त इन बातों का रखें ख्‍याल
  • पतले छिलके वाले ऑरेंज न खरीदें, ये मीठे नहीं होते.

  • भारी ऑरेंज खरीदें क्‍योंकि इसमें अधिक जूस होता है.

  • यह जरूरी नहीं कि हरे ऑरेंज खट्टे ही होंगे, ये मीठे भी हो सकते हैं.

Featured Video Of The Day
B Sudarshan Reddy ने Amit Shah के नक्सलवाद वाले आरोप पर दिया जवाब | V P Elections | Opposition
Topics mentioned in this article