संजना सांघी का सुपर कूल समर लुक फैन्स को बना रहा दीवाना

संजना सांघी एक बार फिर अपने सुपर कूल समर लुक से फैन्स को दीवाना बना रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
संजना सांघी का स्टनिंग लुक
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
The heat wave got nothing on Sanjana Sanghi's super cool summer style
Sanjana opted for a beige coloured bodysuit which had a single shoulder
Over it was a pair of cream trousers worn high on her waist

मुंबई में हुई एक फिल्म की स्क्रीनिंग में कई सितारों ने स्टाइलिश और ग्लैमरस अंदाज में शिरकत की. इस कार्यक्रम में बॉलीवुड एक्ट्रेस संजना सांघी बेहद स्टनिंग लुक में नज़र आईं. संजना ने बेज कलर का बॉडीसूट चुना जिसमें सिंगल शोल्डर डिटेल और मिड्रिफ के ऊपर कटआउटस थे. इसके ऊपर एक पेयर क्रीम ट्राउजर था जो कि हाई वेस्ट था. 
संजना ने न्यूट्रल मोनोक्रोम लुक के साथ टैन कलर प्लेटफॉर्म हील्स कैरी की हुई थीं. उन्होंने इस ड्रेस के साथ गोल्ड हूप्स इयररिंग्स, बैंगल्स और उसके साथ मैचिंग वाला मेटल चैन बैग कैरी किया हुआ था. संजना सांघी के सुपर कूल लुक पर गर्मी का कोई असर नहीं दिखा, एक्ट्रेस इस समर में भी काफी सुर्खियां बटोर रही हैं.

संजना सांघी इवेंट में शामिल हुईं.

इससे पहले जब उन्हें स्पॉट किया गया तो उन्होंने बेज रंग का क्रॉप टॉप पहना था और इसे शानदार तरीके से म्यूट लुक के लिए रस्ट टोन्ड ट्राउजर के साथ पेयर किया था. संजना ने व्हाइट स्नीकर्स का ऑप्शन चुना और अपने बालों को लूस छोड़ दिया और ब्लैक सनग्लासेस के साथ ड्रेस को कम्पलीट किया. वह यह भी अच्छी तरह से जानती है कि न्यूड कलर ड्रेस में स्टाइल और ग्लैम टच कैसे ऐड किया जाए.

Advertisement


इस सीज़न में हमें उनके कई समर स्टाइल देखने को मिलने वाले हैं, इस बात से कोई इंकार नहीं कर सकता है. इसलिए जब उसने मैचिंग वाइट ट्राउज़र्स वाली कटआउट व्हाइट कॉलर वाली शर्ट चुनी और उसे ऑरेंज बैंड्यू टॉप के साथ पेयर किया, तो उन्होंने हमें दिखाया कि कैसे वह अपनी समर ड्रेसिंग में पॉप कलर ऐड कर सकती हैं.

Advertisement
Advertisement

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: एयरबेस तबाह, सैटेलाइट तस्वीर से PAK के झूठ का हुआ पर्दाफाश | Breaking News