मुंबई में हुई एक फिल्म की स्क्रीनिंग में कई सितारों ने स्टाइलिश और ग्लैमरस अंदाज में शिरकत की. इस कार्यक्रम में बॉलीवुड एक्ट्रेस संजना सांघी बेहद स्टनिंग लुक में नज़र आईं. संजना ने बेज कलर का बॉडीसूट चुना जिसमें सिंगल शोल्डर डिटेल और मिड्रिफ के ऊपर कटआउटस थे. इसके ऊपर एक पेयर क्रीम ट्राउजर था जो कि हाई वेस्ट था.
संजना ने न्यूट्रल मोनोक्रोम लुक के साथ टैन कलर प्लेटफॉर्म हील्स कैरी की हुई थीं. उन्होंने इस ड्रेस के साथ गोल्ड हूप्स इयररिंग्स, बैंगल्स और उसके साथ मैचिंग वाला मेटल चैन बैग कैरी किया हुआ था. संजना सांघी के सुपर कूल लुक पर गर्मी का कोई असर नहीं दिखा, एक्ट्रेस इस समर में भी काफी सुर्खियां बटोर रही हैं.
संजना सांघी इवेंट में शामिल हुईं.
इससे पहले जब उन्हें स्पॉट किया गया तो उन्होंने बेज रंग का क्रॉप टॉप पहना था और इसे शानदार तरीके से म्यूट लुक के लिए रस्ट टोन्ड ट्राउजर के साथ पेयर किया था. संजना ने व्हाइट स्नीकर्स का ऑप्शन चुना और अपने बालों को लूस छोड़ दिया और ब्लैक सनग्लासेस के साथ ड्रेस को कम्पलीट किया. वह यह भी अच्छी तरह से जानती है कि न्यूड कलर ड्रेस में स्टाइल और ग्लैम टच कैसे ऐड किया जाए.
इस सीज़न में हमें उनके कई समर स्टाइल देखने को मिलने वाले हैं, इस बात से कोई इंकार नहीं कर सकता है. इसलिए जब उसने मैचिंग वाइट ट्राउज़र्स वाली कटआउट व्हाइट कॉलर वाली शर्ट चुनी और उसे ऑरेंज बैंड्यू टॉप के साथ पेयर किया, तो उन्होंने हमें दिखाया कि कैसे वह अपनी समर ड्रेसिंग में पॉप कलर ऐड कर सकती हैं.