बच्चे को कब से नमक देना शुरू करें? बच्चों की डॉक्टर ने बताई सही उम्र और Salt देने की सटीक मात्रा 

Salt For Babies: छोटे बच्चे को नमक किस उम्र में खिलाना शुरू करना चाहिए यह पीडियाट्रिशियन से बेहतर कोई नहीं बता सकता. ऐसे में यहां जानिए बच्चों की डॉक्टर का इस बारे में क्या कहना है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Bachhe Ko kab Dena Chahiye Namak: जानिए बच्चे को नमक देने की सही उम्र क्या है.

Parenting Tips: बच्चों को जन्म के महीनों बाद सॉलिड फूड्स यानी ठोस आहार देने की शुरूआत होती है. पहले बच्चा सिर्फ दूध पीता है और फिर उसे धीरे-धीरे फल, सब्जियां और अनाज दिया जाने लगता है. लेकिन, माओं के सामने बड़ी दिक्कत तब आती है जब बच्चे को चीनी या नमक (Salt) देने की बात आती है. खासतौर से नमक देने को लेकर चिंता होती है. बच्चे को अगर समय से पहले नमक दिया जाने लगे तो शरीर में सोडियम बढ़ सकता है. वहीं, बच्चों की किडनी इतनी डेवलप्ड नहीं होती कि नमक को फिल्टर कर सके. ऐसे में छोटे बच्चे को नमक देने की सही उम्र और सही मात्रा पता होना बेहद जरूरी है. यहां जानिए बच्चों डॉक्टर यानी पीडियाट्रिशियन (Pediatrician) डॉ. माधवी भारद्वाज का क्या कहना है. 

बच्चे को पढ़ाई करते हुए आती है नींद? करें ये 5 काम, छूमंतर हो जाएगी स्लीप, किताबों में लगेगा मन

बच्चे को नमक देने की सही उम्र और मात्रा  

डॉ. माधवी का कहना है कि बच्चे के जन्म के पहले साल में बच्चे को दिनभर में सिर्फ एक ग्राम नमक दिया जाना चाहिए. बच्चे को मां का दूध, फॉर्मूला दूध या ऊपर का दूध और सामान्य खाने-पीने से ही उसका सोडियम (Sodium) इंटेक पूरा हो जाता है. ऐसे में आपको पहले साल में उसके खाने में अलग से नमक डालने की जरूरत नहीं है. एक साल की उम्र का होने के बाद ही बच्चे को नमक दिया जा सकता है वो भी दिनभर में 1 से 2 ग्राम, उससे ज्यादा नहीं. 

Advertisement
बच्चे को क्यों नहीं देना चाहिए नमक 

एक साल से छोटे बच्चे को नमक क्यों नहीं देना चाहिए इसपर पीडियाट्रिशियन की सलाह है कि आप बच्चे को जिस स्वाद का खाना देंगे बच्चा उसी टेस्ट को डेवलप करने लगता है. अगर बच्चे को नमकीन खाना दिया जाएगा तो उसे नमकीन चीजें (Salty Foods) खाने की आदत हो जाएगी. इससे वो दिन दूर नहीं रहेगा जब बच्चा चिप्स, नमकीन, मैगी और बर्गर वगैरह तो खूब स्वाद लेकर खाएगा लेकिन घर के नॉर्मल लॉ सॉल्ट खाने के लिए टेस्ट डेवलप नहीं कर पाएगा. 

Advertisement

कई स्टडीज यह भी बताती हैं कि बच्चे को जन्म के पहले साल में जितना ज्यादा नमक दिया जाएगा उतना ही भविष्य में उसके हाइपरटेंशन या ब्लड प्रेशर की संभावना ज्यादा होती है. 

Advertisement
Advertisement

बच्चे की छोटी और डेवलप हो रही किडनी को जितना ज्यादा नमक मिलेगा उतना ही उनपर लोड पड़ेगा क्योंकि किडनी को ही यह सारा नमक फिल्टर करना पड़ता है. 

बच्चों के लिए कम नमक वाले खाने की तो बात हो रही है लेकिन डॉक्टर का कहना है कि बच्चे की नमक की मात्रा का तो ध्यान रखें ही साथ ही अपने सॉल्ट इंटेक पर भी ध्यान दें ताकि आपको भविष्य में दवाइयों का सहारा ना लेना पड़े. 

Featured Video Of The Day
Top National News: Vishakhapatnam Wall Collapse | Milk Prices | Amritsar Gangwar | Chaar Dham Yatra
Topics mentioned in this article