इस होममेड हेयर मास्क से असमय सफेद होते बाल हो सकते हैं काले, नुस्खा है एकदम आसान

Amla hair pack benefits : यह हेयर मास्क लगाने से आपके बालों की सफेदी कम होगी, मोटे और घने भी होंगे और दो मुंहे बालों की परेशानी भी दूर हो सकती है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आपको बता दें कि इन तीनों चीजों का मिश्रण आपके बालों की अच्छी कंडीशनिंग करेगा.

White hair remedy : बालों का सफेद (premature hair) होना वैसे तो खराब लाइफस्टाइल के कारण हो सकता है. इसके अलावा यह आनुवांशिक (hereditary) भी हो सकता है. अगर आपके माता-पिता में से किसी का बाल कम उम्र में सफेद हुए होंगे तो आपको भी व्हाइट हेयर की प्रॉब्लम (White hair solutions) हो सकती है. लेकिन आप बाल से जुड़ी परेशानी को सही खान-पान और घरेलू नुस्खों से ठीक कर सकते हैं. हम यहां पर आपको आंवला हेयर मास्क के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप अपने बालों की सफेदी को दूर कर सकते हैं. इस हेयर मास्क को बनाने का तरीका आपको आर्टिकल में हम बतान वाले हैं. 

आंवला हेयर मास्क बनाने का तरीका - How to make Amla Hair Mask

सामग्री - इसको बनाने के लिए आपको आंवला पाउडर 2 बड़े चम्मच, रीठा पाउडर 2 बड़े चम्मच, शिकाकाई पाउडर 2 बड़े चम्मच और पानी चाहिए.

बनाने की विधि - एक कटोरी में एक मात्रा में आंवला, रीठा और शिकाकाई पाउडर मिला लीजिए. फिर ऊपर से इसमें पानी मिलाइए और चलाते रहिए, ताकि गांठ ना पड़े. जब पेस्ट एकदम चिकना और गाढ़ा बन जाए तो इसको लगभग 30 मिनट के लिए छोड़ दीजिए. फिर बाल गीले करें और मास्क को स्कैल्प और हेयर दोनों पर अच्छे से लगा लीजिए. मास्क को अपने बालों में अच्छी तरह सूखने के लिए छोड़ दीजिए. इससे आपको समान रूप से पोषण मिल जाएगा. आपको बता दें कि इन तीनों चीजों का मिश्रण आपके बालों की अच्छी कंडीशनिंग करेगा.

आंवला हेयर पैक लगाने के फायदे - Amla hair pack benefits

इस हेयर मास्क (hair mask) को लगाने से बालों की सफेदी (white hair) कम होगी. साथ ही इससे आपके बाल मोटे और घने भी होंगे. यह दो मुंहे बालों की परेशानी भी दूर कर सकता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

गर्मियों में भी फटने लगी हैं एड़ियां, तो जानिए इसका कारण और घरेलू उपचार

Featured Video Of The Day
Mandhira Kapur On Sunjay Kapur Death: संजय कपूर की मौत पर बहन मंदिरा हुई भावुक | NDTV Exclusive