सफेद बाल काले करने के लिए नहीं है महंगे ट्रीटमेंट की जरूरत, यह 3 टिप्स करेंगे हेयर ब्लैक

Home remedy : बाल काला करने के लिए घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करना ज्यादा किफायती और असरदार साबित हो सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बाल को काला करने के लिए आपको नियमित हेयर ऑयलिंग भी करनी चाहिए.

How to get white hair black : आमतौर पर लोग बाल काला करने के लिए महंगे केमिकेलयुक्त हेयर डाई का इस्तेमाल करते हैं, जो बालों को आधे एक घंटे में काला कर देते हैं, लेकिन क्या आपने सोचा है, इससे आपके बाल की गुणवत्ता खराब हो सकती है. क्योंकि इन्हें बनाने के लिए हार्श केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है. इसलिए बाल काला करने के लिए घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करना ज्यादा किफायती और असरदार साबित हो सकता है. हम आपको यहां पर 3 टिप्स बता रहे हैं, जिससे सफेद बाल सस्ते में काले हो सकते हैं.

रोज पी लीजिए यह एक चीज का पानी, तेजी से गलेगी चर्बी, बॉडी आ जाएगी परफेक्ट शेप में

बाल काला करने का 3 आसान नुस्खा - 3 easy recipes to blacken hair

आंवला - Amla

यह एक प्राकृतिक औषधि है, इसमें विटामिन सी एंटीऑक्सीडेंटस पाया जाता है, जो बाल को काला और हेल्दी बनाते हैं. आप आंवले को नारियल तेल में मिलाकर बालों में लगा सकते हैं. इससे न सिर्फ बाल काले होंगे बल्कि जड़ से मजबूत भी. आप आंवले का रस भी लगा सकते हैं. इस नुस्खे को आप सप्ताह में 3 बार अप्लाई कर सकते हैं. 

प्याज रस - Pyaz ras

प्याज का रस भी बालों के लिए अच्छा होता है. यह बालों को नैचुरल ब्लैक कलर प्रदान करने में मदद करता है. इससे बाल शाइनी और मजबूत होते हैं. आप प्याज का रस निकालकर बालों में लगाएं, या फिर इसमें नारियल तेल, आंवला पाउडर और नींबू का रस मिलाकर भी लगा सकते हैं. यह नुस्खा भी असरदार है. 

Advertisement
हेयर ऑयलिंग - Hair oiling

बाल को काला करने के लिए आपको नियमित हेयर ऑयलिंग भी करनी चाहिए. इससे भी आपके बाल काले, घने और लंबे बने रहते हैं. इसके अलावा आप अपनी डाइट में विटामिन सी और ई का सेवन कर सकते हैं. इससे भी आपके बालों की ग्रोथ अच्छी बनी रहती है. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
PM Modi Address Nation: ऑपरेशन सिंदूर अब भारत की नीति PM Modi के 3 सबसे बड़े ऐलान | PM Modi On POK