अंकित श्वेताभ: आजकल कई कारणों से लोगों के बाल बहुत कम उम्र में ही सफेद हो जाते हैं. बदलती लाइफस्टाइल (Lifestyle) इसकी मेन वजह है. प्रदुषण (Pollution) बालों के लिए जरूरी पोषक तत्वों को जड़ों तक पहुंचने नहीं देता हैं जिसकी वजह से भी ऐसा होता है. कई बार केमिकल वाले हेयर प्रोडक्टस (Chemical based hair products) की वजह से भी बालों का रंग उड़ जाता है और समय से पहले बाल सफेद (White Hairs) हो जाते हैं. इस परेशानी को दूर करने के लिए और अपने बालों को काला बनाने के लिए आप घर पर खास तरीके का हेयर ऑयल (Hair Oil) बना सकते हैं. इन तेलों को आप यूज करके कुछ ही दिनों में असर देख सकते हैं.
सफेद बालों के लिए होम मेड हेयर ऑयल (Homemade hair oil to reduce white hairs)
नारियल तेल और भृंगराज पाउडरनारियल तेल (Coconut Oil) वैसे तो हमारे बालों के लिए बहुत अच्छा होता है. लेकिन अगर इसमें भृंगराज (Bhringraj) को पीसकर उसका पाउडर मिला दिया जाए तो आपके सर से सफेद बाल बिल्कुल गायब हो जाएंगे. इसे अपने बाल के जड़ों में लगाने से आपको कई तरह की परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है.
इसे बनाने के लिए सबसे पहले 3 चम्मच भृंगराज पाउडर को 4 चम्मच कोल्ड प्रेस्ड कोकोनट ऑयल में मिलाएं. अब इसे गैस पर गरम कर लें और अपने स्कैल्प पर अच्छी तरह लगा लें. 30 मिनट छोड़ने के बाद बालों को शैंपू की मदद से अच्छी तरह धो लें.
जहां एक तरफ करी पत्ते (Curry Leaves) में एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन सी और आयरन के तत्व पाए जाते हैं, वहीं दूसरी तरफ नारियल तेल बालों को नरिशमेंट देने में मदद करता है. इस तेल के नियमित यूज से बाल कुछ ही दिनों में घने और काले हो जाते हैं.
इसके लिए 3 बड़े चम्मच कोल्ड प्रेस्ड कोकोनट ऑयल में एक मुट्ठी करी के पत्ते मिला लें. गर्म करके इसे अच्छी तरह अपने बालों में लगाकर मसाज करें. 1 घंटा छोड़ने के बाद अपने बालों को अच्छी तरह से धो लें.
सफेद बालों को काला करने के लिए और उन्हें सही नरिशमेंट देने के लिए आप ऑलिव ऑयल (Olive Oil) और कैस्टर ऑयल (Castor Oil) को मिलाकर लगा सकते हैं. ये बालों के ग्रोथ को प्रमोट करता है और इनके नेचुरल कलर को बचाने में मदद करता है.
ऑलिव ऑयल और कैस्टर ऑयल को आपस में मिलाकर अपने बालों में लगाकर 30 मिनट के लिए छोड़ दें. फिर अपने बालों को हल्के गुनगुने पानी की मदद से धो लें. आप चाहे तो इस तेल को आप रोज भी लगा सकते हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.