पुरुष सुबह उठकर करें यह काम, फिर सबसे दमदार होगी आपकी पर्सनैलिटी

Attractive Personality for men: अगर आपके उपर भी किसी का ध्यान नहीं जाता हैं तो टेंसन ना लें. अलग-अलग सेंट ट्राई करने से अच्छा है आप अपनी रोज की मॉर्निंग रूटीन में इन आदतों को शामिल कर लें.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Men's beauty tips: लड़कों को ध्यान में रखनी चाहिए ये खास बातें.

अंकित श्वेताभ: हर कोई चाहता हैं कि वो दूसरों को अट्रैक्ट करें. खासतौर से लड़के एक अट्रैक्टिव पर्सनालिटी (attractive personalities of boys) पाना चाहते हैं. ऐसे में वो कई तरह की चीजों को ट्राई करते हैं. खासकर उन्हें लगता हैं कि अगर वो जीम जाएंगे और बॉडी बनाएंगे तो लड़कियां उनसे इंप्रेस होंगी. जबकि ऐसा कुछ नहीं है. अगर आपको एक अट्रैक्टिव पर्सनालिटी चाहिए तो आपको अपनी डेली की आदतों पर ध्यान देना जरूरी है. आइए आपको ऐसे ही कुछ खास मॉर्निंग रूटीन हैबिट्स (Special Morning Routine Habits) बताते हैं.

अट्रैक्टिव पर्सनालिटी के लिए अपनाएं ये आदतें | Good habits for attractive personality

दांतों का रखें खास ध्यान

किसी से भी मिलकर या बात करते समय सबसे पहले उसे हमारे दांत ही नजर आते हैं. इसलिए इनपर खास ध्यान देना बहुत जरूरी है. रोज सुबह अपने दांतों को साफ करें और खाने के बाद भी ब्रश करने की आदत डालें.

क्लींजिंग

खुद को साफ और अच्छा दिखाने के लिए सिर्फ नहाना ही काफी नहीं है. बल्कि इसके लिए समय-समय पर अपनी बॉडी को क्लिनज करना भी जरूरी है. इससे त्वचा पर जमी सारी गंदगी, पॉल्यूशन, धूल गायब हो जाएगी.

मॉइस्चराइजिंग

स्किन केयर रूटीन को फॉलो करना जितना महिलाओं के लिए जरूरी हैं उतना ही पुरुषों के लिए भी है. ठंड में अपनी स्किन को सही पोषण और शाइन देने के लिए नियमित रूप से मॉइस्चराइज करें.

Latest and Breaking News on NDTV
स्क्रब

शेविंग करने से पहले आपको अपने चेहरे को एक्सफोलिएट जरूर करना चाहिए. इसके लिए आप स्क्रब की मदद से सकते हैं. ये इन ग्रोन हेयर को हटाने में और डेड स्किन सेल्स को निकालने में मदद करता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
IND VS NZ : New Zealand और India के मैच पर क्या बोले Ajaz patel?
Topics mentioned in this article