इन नुस्खों के साथ करें सफेद बालों को नैचुरली काला, नहीं पड़ेगी डाई की जरूरत

हम यहां पर आपको कुछ ऐसे नुस्खे बताने जा रहे हैं, जिससे आपके बाल नैचुरल तरीके से काले हो सकते हैं...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मेथी और कलौंजी का मिश्रण भी आपके सफेद बालों को काला कर सकता है.

Natural Hair dye : सफेद बालों को काला करने के लिए लोग कई तरह के केमिकल हेयर डाई (chemical hair dye) का इस्तेमाल करते हैं, जिससे इंस्टैंट बाल काले हो जाते हैं. लेकिन ये हेयर डाई आपके बाल की गुणवत्ता को खराब कर सकते हैं. ऐसे में फिर आपको नैचुरल तरीका अपनाना बेहतर विकल्प हो सकता है. इसके लिए हम यहां पर आपको कुछ ऐसे नुस्खे बताने जा रहे हैं, जिससे आपके बाल प्राकृतिक तरीके (home remedy for blacken hair) से काले हो सकते हैं... 

क्या आप डैंड्रफ से परेशान हैं तो करिए ये असरदार घरेलू उपाय, 1 हफ्ते में रुसी हो सकती है कम

कैसे करें सफेद बाल काला - how to make white hair black

चुकंदर और मेहंदी हेयर मास्क - Beetroot and Henna Hair Mask

आपको अपने बालों को नैचुरल तरीके से काला करना है, तो इसके लिए आप चुकंदर और मेहंदी मिक्स करके हेयर मास्क की तरह अप्लाई कर सकते हैं. यह न सिर्फ आपके बालों को काला करेंगे, बल्कि उन्हें स्वस्थ्य और चमकदार भी रखेंगे. 

Advertisement

मेथी और कलौंजी का मिश्रण भी आपके सफेद बालों को काला कर सकता है. इससे बाल की चमक और मजबूती दोनों ही दोगुनी हो सकती है. यह मास्क बाल को नमी भी प्रदान करता है. 

Advertisement

कैसे बनाएं चुकंदर हेयर मास्क - How to Make Beetroot Hair Mask

इसे बनाने के लिए आपको 2 बड़े चम्मच चुकंदर पाउडर, मेहंदी पाउडर, मेथी पाउडर, कलौंजी पाउडर और चाय पत्ती  चाहिए. इन सारे नैचुरल इंग्रीडिएंट्स से आपके बालों को प्राकृतिक काला रंग मिलेगा. 

Advertisement

इन सारी सामग्रियों को एक साथ मिक्स करके आप 24 घंटे के लिए ढककर रख दीजिए. इससे सारे इंग्रीडिएंट्स अच्छे से मिक्स हो जाएंगे और इसका असर भी बालों में नजर आने लगेगा. 

Advertisement

इस हेयर मास्क को आप आप 2 घंटे के लिए लगाकर रखें फिर आप सामान्य पानी से हेयर वॉश कर लीजिए. इससे आपके बाल को नैचुरल कलर मिल सकता है और बालों की सफेदी भी दूर होगी. 

कैसे अप्लाई करें चुकंदर हेयर मास्क - How to apply beetroot hair mask

  • इसे अप्लाई करने से स्कैल्प इंफेश्न का भी खतरा कम हो सकता है.
  • बाल में खुजली और जलन भी दूर होती है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Pappu Yadav Exclusive | चुनाव के बाद तय होगा CM का चेहरा : पप्पू यादव | Bihar Politics | NDTV India
Topics mentioned in this article