होली पर चलेंगे इस बार बेलन-हथौड़ा, बाजार में आईं यह यूनिक पिचकारी, दाम जान हो जाएंगे हैरान

Sadar bazar holi market 2024 : बेलन, हथौड़ा या फिर गन किस से खेलेंगे इस बार आप होली. इस बार बाजार में मिल रही हैं बहुत ही यूनिक पिचकारियां.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
cheapest holi market in delhi : होली पर यहां करें शॉपिंग.

 Holi Pichkaari 2024: होली का त्योहार ढेर सारी खुशियों का रंग लेकर आता है. इस दिन सारे गिले शिकवे दूर कर लोग एक साथ रंगो के त्यौहार को मनाते हैं.  हालांकि देश के अलग-अलग हिस्सों में होली (Holi) को लेकर कई अजब गजब परंपराएं हैं. कोई लाठी मारकर होली की मस्ती में सराबोर होता है तो कोई स्टंट दिखाकर.रंग गुलाल और मस्ती के त्योहार होली आने ही वाली है और लोग होली से जुड़ी खरीददारी करने में जुट गए हैं. होली में लोगों को रंगों से सराबोर करने के लिए तरह की पिचकारी (Pichkaari) मिलती है. इस बार भी बाजार में कई तरह की पिचकारियां आई हैं. ऐसे ही अजब गजब पिचकारी वाली वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रही है. इस वीडियो में पिचकारी देखकर आपका यकीनन सिर घूम जाएगा.

अजब गजब पिचकारी

 सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं इस वीडियो पर नजर डालेंगे तो आपको एक बेलन नजर आएगा. वैसे तो बेलन घर में रोटियां बनाने के काम आता है लेकिन यह बेलन कुछ अलग है. दरअसल इससे आप होली पर लोगों को रंगों से रंग सकते हैं. अब आपके शहर में सवाल उठ रहा होगा कैसे?  दरअसल बेलन जैसी दिखने वाली यह चीज और कुछ नहीं बल्कि पिचकारी है. रह गए ना हैरान. अब जरा हथौड़े पर भी नजर डाल लीजिए, ये हथोड़ा किसी को मारने के लिए नहीं बल्कि रंगने के काम आएगा.इंस्टाग्राम पर tarunmanjuvlogs अकाउंट से पोस्ट किए गए इस वीडियो का कैप्शन है अजब गजब पिचकारी. दिल्ली के सदर बाजार के इस वीडियो में बेलन के आकार की पिककारी दिखाई गई है और उसे यूज करने का तरीका  भी बताया गया है. इसके बाद बारी आती है हथौड़ा पिचकारी की. होली में हर बार बाजार में कुछ नए तरह की पिचकारियां आती है और वे काफी पॉपूलर भी होती है. होली में कुछ ही दिन रह गए हैं औ बाजार में होली से जुड़ी चीजें सजने लगी हैं.

थॉर का हथौड़ा

इस वीडियो को कुछ ही समय में 30 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और काफी लोगों ने मजेदार कमेंट्स भी किए हैं. कुछ लोगों ने होली से जुड़े और वीडियो देखने की डिमांड की है. एक यूजर ने कहा-कहीं यह हथौड़ा थॉर का तो नहीं है. एक दूसरे यूजर ने कहा-मेंने केजीएफ का हथौड़ा लाया है. तो आप इस होली में किस पिचकारी से लोगों पर रंगों की बौछार करने वाले हैं.

Advertisement

Ayurvedic तरीके से छुड़ाएं स्मोकिंग की लत

Featured Video Of The Day
NDTV Best Of Election Carnival में देखिए जनता के सवाल पर नेता जी के जवाब
Topics mentioned in this article