Rubina Dilaik की फोटोशूट तस्वीरें देखकर लोग रह गए दंग, ऐसा क्या है उसमें जानिए यहां

Rubina Dilaik photoshoot : रुबीना दिलैक ने हाल ही में एक ऐसी ड्रेस पहनी है जिसको देखकर फैंस दंग रह गए आखिर ऐसा क्या था उनकी पोशाक में जानिए इस लेख में.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Rubina Dilaik की फोटोशूट की तस्वीरे इंस्टाग्राम पर हो रही हैं वायरल.

Tv celebrity style : रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik ) अपनी बेबाकी और गजब के फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं. वह आए दिन अपने फोटोज और वीडियोज अपने फैंस के साथ साझा करती रहती हैं इंस्टाग्राम पर. जिसमें उनके एक से बढ़कर एक अदाएं लोगों को दीवाना बनाती रहती हैं. अभी हाल ही में उनकी एक फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं जिसमें उन्होंने शीर ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी है, जिसमें उनका लुक गोथिक दुल्हन की तरह नजर आ रहा था. उनको इस लुक में देखर उनके फैंस सोशल मीडिया पर तारीफों के पुल बांध रहे हैं.

रूबीना की वन शोल्डर गोथिक ड्रेस जिसके बस्ट पर कढ़ाई की हुई है. इसकी रेशमी काली स्कर्ट की बात करें तो हाई स्लिट स्टाइल में है. जो इसको एक ग्लैमरस लुक देने का पूरा काम कर रहे हैं. इसके साथ उन्होंने हाथों में काले रंग का गल्वस पहन रखा था. जो उनके पूरे लुक को एक ड्रैमेटिक लुक देने का काम रहा है. वहीं इनकी लाल लिपस्टिक उनकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम कर रही है.

Advertisement

Advertisement

ये तो हो गई उनकी फोटोशूट की बात. अब हम आते हैं उनके समर लुक पर. फोटो में आप देख सकते हैं रुबीना ने वन शोल्डर मस्टर्ड कलर की ड्रेस पहनी है. इस ड्रेस की पफ स्लीव्स उनके लुक को और निखार रहा है. वहीं उनकी वेस्टलाइन पर रफल्ड की डिटेलिंग की हुई है. रूबीना का यह लुक गर्मियों के लिए परफेक्ट है.

Advertisement

Advertisement

रुबीना की एक और ड्रेस गर्मियों के लिहाज से बिल्कुल परफेक्ट है. ब्लू कलर की कटआउट ड्रेस जिसकी नेकलाइन प्लंजिंग है वेस्ट पर कट की डिटेलिंग दी गई है. ऑफ शोल्डर यह ड्रेस जिसकी स्लीव्स पफी हैं और उसपर ब्लू ग्लिटर फैब्रिक का काम किया हुआ है. पूरी ड्रेस में नीले रंग के अलग शेड्स इस्तेमाल किए गए हैं जो उनके नीले पोशाक को और खूबसूरत बना रहे हैं.

रुबीना का यह गुलाबी ड्रेस वाकई दिल चुराने वाला है. इस पोशाक की बात करें तो इसमें बोल्ड स्लिट के  साथ लेयर्ड व्हाइट ट्यूल लगाई गई है. यह ड्रेस इतनी खूबसूरत है रूबीना की उसके साथ कोई एसेसरीज कैरी करने की जरूरत ही नहीं है.

ये 5 बुरी आदतें बनाती हैं हड्डियों को कमजोर, आज से ही करना छोड़ दें ये काम

Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?
Topics mentioned in this article