फिर से बाल उगाने के लिए इन 2 चीजों से बना लीजिए हेयर टॉनिक, नहीं होंगे गंजेपन का शिकार

Hair Growth Spray: अगर आप भी झड़ते बालों से परेशान हैं और बालों को बढ़ाना चाहते हैं तो यहां बताया नुस्खा अच्छा असर दिखाता है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Hair Growth Home Remedies: बालों को बढ़ाने में काम आता है यह घरेलू नुस्खा.

Hair Care: बालों का झड़ना जितना परेशान करता है उतना ही बालों का ना बढ़ना भी परेशानी का सबब बन जाता है. अगर बाल नहीं बढ़ते हैं तो छोटे ही नजर आते हैं साथ ही जिन हिस्सों से बाल झड़ें हैं वहां गंजापन नजर आने लगता है. ऐसे में बालों का बढ़ते रहना जरूरी होता है. लेकिन, बहुत से लोगों के बाल खुद से बढ़ना बंद कर देते हैं जिसकी वजह स्कैल्प पर जमी गंदगी या फिर हेयर फॉलिकल्स को होने वाला नुकसान भी हो सकता है. ऐसे में यहां बताए नुस्खे से बालों को बढ़ाया जा सकता है. यहां जिस नुस्खे की बात की जा रही है वो असल में एक ऐसा हेयर टॉनिक है जो बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है. इस हेयर टॉनिक को रोजमेरी (Rosemary) से बनाया जा सकता है. यहां जानिए इस कमाल के घरेलू उपाय के बारे में. 

न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया किन देसी फूड्स में नहीं होता प्रोटीन, खाने पर नहीं मिलता ज्यादा पोषण

बाल बढ़ाने के लिए रोजमेरी का स्प्रे | Rosemary Spray For Hair Growth  

रोजमेरी बालों पर कमाल की साबित होती है. रोजमेरी का सही तरह से इस्तेमाल किया जाए तो इससे बालों की ग्रोथ (Hair Growth) दोगुना-तीगुना तेजी से होती है. इस स्प्रे को बनाने के लिए एक गिलास पानी में कुछ रोजमेरी के पत्ते डालकर पका लें. रोजमेरी का यह पानी जब अच्छी तरह पक जाए तो इसे ठंडा होने के लिए अलग रख दें. ठंडा हो जाने के बाद इस पानी को किसी स्प्रे बोतल में भर लें. इस स्प्रे को बालों पर छिड़कें. इसे रात के समय सिर पर झिड़ककर रखा जा सकता है या फिर दिन में लगाकर बालों को एक से डेढ़ घंटे बाद धोकर साफ कर सकते हैं. 

रोजमेरी का स्प्रे बनाने के लिए इसमें रोजमेरी के पत्तों के साथ ही इसमें लौंग के 9 से 10 टुकड़े मिलाए जा सकते हैं. इस तैयार स्प्रे को बालों पर लगाने से बालों की रीग्रोथ होने लगती है. 

Advertisement
रोजमेरी का तेल भी लगा सकते हैं 

बालों पर रोजमेरी का तेल (Rosemary Oil) भी लगाया जा सकता है. रोजमेरी एसेंशियल ऑयल को आप किसी दूसरे तेल में मिलाकर बालों पर लगा सकते हैं. इससे हेयर ग्रोथ में इजाफा होता है और बालों का झड़ना भी कम होता है. रोजमेरी के तेल से स्कैल्प की मालिश करने पर ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है. इससे बालों को हेल्दी और मजबूत बनने में भी मदद मिलती है. 

Advertisement
क्यों फायदेमंद है रोजमेरी 

रोजमेरी एंटी-ऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होती है. इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी पाए जाते हैं जो स्कैल्प को खुजली और डैंड्रफ जैसी दिक्कतों से दूर रखते हैं. पतले बालों पर रोजमेरी का इस्तेमाल किया जाए तो बाल मोटे बनते हैं.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: देखिए प्रयागराज में ‘शस्त्र’ और ‘शास्त्र’ का संगम