Rose Day 2023: प्यार के दिन शुरु हो चुके हैं. हर साल 14 फरवरी के दिन वैलेंटाइंस डे मनाया जाता है जिससे एक हफ्ते पहले से वैलेंटाइन वीक (Valentine's Week) की शुरूआत हो जाती है. आज वैलेंटाइंस वीक का पहला दिन है और इस दिन रोज डे (Rose Day) मनाया जाता है. गुलाब को प्रेम का प्रतीक माना जाता है और कहते हैं गुलाब उसे दिया जाता है जिसकी आपके दिल में खास जगह हो. इस प्यार और लगाव से भरे हुए दिन पर आप गुलाब के साथ-साथ रोज डे के ऐसे विशेज (Wishes) भी भेज सकते हैं जिन्हें पढ़ने वाला उतना ही खुश होगा जितना गुलाब पाकर हुआ है.
रोज डे के विशेज हिंदी में | Rose Day Wishes In Hindi
मैं चाहता था कि उस को गुलाब पेश करूं
वो ख़ुद गुलाब था उस को गुलाब क्या देता
- अफ़ज़ल इलाहाबादी
गुलों में रंग भरे बाद-ए-नौ-बहार चले
चले भी आओ कि गुलशन का कारोबार चले
- फ़ैज़ अहमद फ़ैज़
आज ख़ुशबू भरे गुलाबों से
मेरे दामन को भर गया कोई
- सय्यदा नफ़ीस बानो शम्अ
मेरी जिंदगी का हसीन ख्वाब हो तुम
मिले जिंदगी में हजारों मुझे पर
उन हजारों की भीड़ में महकता हुआ
प्यारा सा गुलाब हो तुम.
हैप्पी रोज डे !!
महक उठे रंग-ए-सुर्ख़ जैसे
खिले चमन में गुलाब इतने
- मुनीर नियाज़ी
सुनो कि अब हम गुलाब देंगे गुलाब लेंगे
मोहब्बतों में कोई ख़सारा नहीं चलेगा
जावेद अनवर
कहीं गुलाब कहीं सब्ज़ घास रहने दो
चमन को मेरे ज़रा ख़ुश-लिबास रहने दो
- एस. नसरुल्लाह नसर
ना जाने कितने दिलों को
जोड़ देगा आज,
डाली से टूटकर वो एक
फूल गुलाब का.
हैप्पी रोज डे !!
मैं चाहता था कि उस को गुलाब पेश करूं
वो ख़ुद गुलाब था उस को गुलाब क्या देता
- अफ़ज़ल इलाहाबादी
भेजे हैं कुछ गुलाब खिलते कंवल को,
महबूब तक खुद मोहब्बत की हवा पहुंचे.
हैप्पी रोज डे !!
लो हमारा जवाब ले जाओ
ये महकता गुलाब ले जाओ
अलीना इतरत