रूम हीटर चलाते हैं तो रखें इन 6 बातों का ध्यान, सावधानी बरतना है बेहद जरूरी

Room Heater: सर्दियों में कमरे को गर्म रखने के लिए रूम हीटर का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन, अगर रूम हीटर जरूरत से ज्यादा देर तक चलने दिया जाए या इसे इस्तेमाल करते हुए जरूरी सावधानियां ना बरती जाएं तो सेहत को फायदे से ज्यादा नुकसान भी हो सकता है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Room Heater Safety Tips: रूम हीटर इस्तेमाल करते हैं तो पता होनी चाहिए ये जरूरी बातें. 

Healthy Tips: रूम हीटर बिजली से चलने वाले उपकरण होते हैं जो सर्दी के मौसम में कमरे का तापमान बढ़ाने का यानी कमरे को गर्म करने का काम करते हैं. ये हीटर अलग-अलग प्रकार के होते हैं. कुछ ऑयल हीटर होते हैं, कुछ इलेक्ट्रिक और गैस वाले हीटर भी बाजार में उपलब्ध हैं. लेकिन घरों में ज्यादातर इलेक्ट्रिक हीटर का ही इस्तेमाल किया जाता है. सभी चाहते हैं कि सर्दी से बचे रहने के लिए गर्म कमरे में बैठे रहा जाए मगर हीटर को जरूरत से ज्यादा देर चलाकर रखने पर इससे फायदे से ज्यादा नुकसान भी हो सकता है. अगर आप भी रूम हीटर (Room Heater) का इस्तेमाल करते हैं तो सावधानी बरतने के लिए कुछ बातों को ध्यान में जरूर रखें. 

कोहरे में चला रहे हैं कार तो जरूर रखें इन बातों का ध्यान, दुर्घटना की संभावना होगी कम

हीटर चलाते हैं तो जान लें ये 6 जरूरी बातें 

ब्रांड का रखें ध्यान 

कहते हैं महंगा रुलाए एक बार और सस्ता रुलाए बार-बार. यह कई हद तक ठीक भी है. सस्ते हीटर जल्दी खराब तो होते ही सकते हैं साथ ही इनके ओवरहीट होकर फटने का डर भी रहता है. इसीलिए जरूरी है कि आप अच्छे ब्रांड का हीटर ही चुनें. 

दूर रखें हीटर 

इस बात का ध्यान रहे कि हीटर लोगों से और चीजों से दूर रहे. हीटर इतना गर्म हो ही जाता है कि अगर उसे चीजों या लोगों के पास रखा जाए तो जलने का या आग पकड़ने का डर रहता है. ऐसे में सावधानी बरतना जरूरी होता है. 

Advertisement
ओवरहीट ना हो हीटर 

हीटर ओवरहीट ना हो जाए इस बात का ध्यान रखना भी जरूरी होता है. ओवरहीटिंग (Overeating) से हीटर के डैमेज होने, फटने और इससे किसी को चोट लगने की संभावना बढ़ सकती है. 

Advertisement
एलर्जी जैसी दिक्कतें 

हीटर बहुत देर तक चलता रहे तो इससे एलर्जी और इंफेक्शंस की संभावना बढ़ जाती है. इन हीटर से एलर्जिंक रिएक्शन ट्रिगर हो सकता है और अगर किसी को अस्थमा है तो तबीयत बिगड़ सकती है. इसके अलावा, आंखों और स्किन को इरिटेशन होती है जिससे त्वचा लाल पड़ती है और खुजाने लगती है. 

Advertisement
हीटर को रखें फ्लोर पर 

इस बात का ध्यान रहे कि हीटर को फ्लोर पर रखा जाए. हीटर ऐसी जगह रखें जहां से हीटर सीधा आपके मुंह पर गर्माहट ना दे. रूम हीटर सेक्योर रहे इसके लिए इसे चटाई या टेबल के बजाय जमीन पर रखना ही बेस्ट चॉइस होती है. कहीं उंचाई पर हीटर इसलिए नहीं रखा जाता क्योंकि यह ओवरहीट होकर गिर भी सकता है. 

Advertisement
हीटर ऑन करके कहीं ना जाएं 

ज्यादातर लोग कमरे में बच्चों को सुलाकर हीटर ऑन कर देते हैं और दूसरे कमरे में किसी ना किसी काम में लग जाते हैं. ऐसा बिल्कुल भी ना करें. इससे कमरे में कार्बनडाइऑक्साइड बढ़ने का खतरा रहता है जिससे सिर दर्द, जी मितलाना और चक्कर आने जैसी दिक्कतें हो सकती हैं. हीटर को सीमित समय के लिए ऑन करें और फिर ऑफ कर दें और जब कोई बड़ा कमरे में हीटर को देख रहा हो तब ही इसे ऑन करके रखें. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Chhattisgarh के Bijapur में Naxali Attack में 9 जवान शहीद, बड़ी साजिश के चलते किया गया IED Blast