पत्नी का झगड़ना नहीं बल्कि यह एक काम होता है सबसे खतरनाक, रिलेशनशिप कोच ने पतियों को दी संभलने की सलाह

Relationship Advice: पतियों को अक्सर लगता है कि भला पत्नी उनसे बार-बार क्यों लड़ रही है. लेकिन, रिलेशनशिप कोच का कहना है कि पत्नी का पति से लड़ना सही है. जानिए रिलेशनशिप कोच पतियों को क्या सलाह दे रहे हैं इस बारे में.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Relationship Advice For Married Men: शादीशुदा जिंदगी को खुशहाल बनाए रखने के लिए आप भी सुन लीजिए रिलेशनशिप कोच की कही बात.

Relationship Tips: पति-पत्नी का रिश्ता बेहद खास होता है. पति-पत्नी एकदूसरे से मन की हर बात कहते हैं तो मन हल्का लगने लगता है. यह रिश्ता अगर खुशहाल हो तो दुनिया के हर दुख से व्यक्ति लड़ सकता है और अगर पति-पत्नी एकसाथ खुश ना हों तो सबकुछ होते हुए भी सब अधूरा सा लगता है. अक्सर ही पतियों को यह शिकायत भी रहती है कि पत्नी उनसे बहुत झगड़ती है और इसे वे अपनी शादी (Married Life) के खुशहाल ना होने की वजह भी मानते हैं. लेकिन, रिलेशनशिप कोच (Relationship Coach) की इसपर अलग राय है. रिलेशनशिप कोच वलेरियन सिकेरा का कहना है कि पत्नी का लड़ना सबसे बुरी चीज नहीं है जिसपर पतियों को चिंता करनी चाहिए. जानिए रिलेशनशिप कोच का इसपर क्या कहना है.

शादीशुदा होने के बाद भी किसी और के लिए फील करने लगे हैं आप तो खुद से पूछें ये 3 सवाल, रिलेशनशिप कोच ने दी सलाह

पतियों को रिलेशनशिप कोच ने दी सलाह | Relationship Advice By Relationship Coach For Husbands

रिलेशनशिप कोच का कहना है कि आपकी पत्नी आपसे रोज-रोज लड़ती है तो उसे रोकें नहीं. इसके 3 कारण हैं -

पहला कारण - पत्नी शायद आपसे झगड़ रही है तो इसका मतलब है उसे फर्क पड़ता है, वह केयर करती है. रिलेशनशिप कोच कहते हैं पत्नी का चुप रहना, उसका साइलेंस (Silence) उसके चिल्लाने से ज्यादा खतरनाक है. जब वह बहस करना छोड़ देती है तो यह शांतिपूर्ण नहीं होता है बल्कि यह उससे आपके दूर होने की निशानी है.

दूसरा कारण - पत्नी असल में आपसे नहीं लड़ रही है बल्कि वह किसी चीज के लिए लड़ रही है. वह चीज कनेक्शन हो सकती है या हो सकता है वह आपसी समझ के लिए आप से झगड़ रही है. उसके झगड़ने की वजह (Fighting Reason) सम्मान की दरकार भी हो सकती है. जब आप उसे चुप कराते हैं तो आप उसे ऐसा फील कराते हैं जैसे वह इंविजिबल है.

तीसरा कारण - जब आप पत्नी को खुदपर चिल्लाने से रोकते हैं तो आप उसकी सेफ्टी को खत्म करते हैं. इससे होता यह है कि वह आपसे कुछ भी शेयर करना छोड़ देती है. जब पत्नी अपने मन की बात या शिकायत आपसे शेयर करना छोड़ देती है तो आपका रिश्ता शांति से मरने लगता है.

Advertisement

रिलेशनशिप कोच का कहना है कि पत्नी के साइलेंस की वजह ना बनें बल्कि उसे लड़ने दें. उसे फील करने दें, उसे अपने मन की हर सच्चाई कह लेने दें. इसी से आपका रिश्ता हमेशा खुशहाल बना रहेगा और आपकी पत्नी भी खुश रहेगी.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Bareilly Violence के बाद अब इलाके में Internet बहाल, जनता ने बताया अब कैसे हैं हाल | UP Police