रेड कार्पेट पर फैशनेबल ब्लैक गाउन में रिहाना ने बिखेरा जलवा

हमेशा की तरह रिहाना ने ब्लैक ड्रेस में अपने अमेज़िंग स्टाइल से रेड कार्पेट पर हर किसी को हैरान कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
रिहाना का रेड कार्पेट लुक हमेशा शानदार रहता है

2022 रिहाना के लिए बेहतरीन रहा, लेकिन 2023 में उनकी एंट्री बेहद दमदार रही. हाल ही में हुए गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में रिहाना ने अपने कमाल के फैशन स्टाइल से हर किसी को हैरान कर दिया. रिहाना यहां रेड कार्पेट पर शानदार ग्लैम ब्लैक ड्रेस में बॉलरूम में पहुंचीं. रेड कार्पेट के लिए उनका ब्लैक गाउन बेहद अमेज़िंग था. रिहाना ने रेड कार्पेट के  लिए ब्लैक आउटफिट का ऑप्शन चुनकर पहले ही हमारा दिल जीत लिया था, लेकिन जिस तरह से उन्होंने अपने इस आउटफिट को कैरी किया वह कमाल का है. रिहाना ने अपनी इस ड्रेस को बखूबी से कैरी किया और हम सभी को एक बार फिर अपने स्टाइल स्टेटमेंट का दीवाना बना दिया.

सिंपल ब्लैक सिल्हूट कस्टम ब्लैक बॉलगाउन को मखमली बस्टियर के साथ बनाया गया था. विक्टोरियन ग्लव्स रिहाना के स्टाइल के साथ मैच कर रहे हैं. ड्रेस के ऊपर एक सुंदर ब्लैक वेलवेट स्टोल है जो बहुत ही सुंदर लग रहा है.

Advertisement
Advertisement

उन्होंने अपने लुक को पूरा करने के लिए बेजवेल्ड Roger Vivier क्लच, Giuseppe Zanotti हील्स, और चोपार्ड का डायमंड सेट पहना है. रिहाना का प्रिंसेस ली-एस्क्यू ट्विस्टी अपडू हेयर स्टाइल कमाल का लग रहा है. उन्होंने ब्लश और मस्कारा के साथ मेकअप को न्यूट्रल रखा है.

Advertisement

Advertisement

रिहाना को ओरिजिनल सॉन्ग के लिए नॉमिनेट किया गया था. भले ही वह ‘RRR' के गाने ‘Naatu Naatu' से हार गई हों, लेकिन उन्होंने हमेशा की तरह फैशन गेम जीत लिया.

Featured Video Of The Day
Rohit Sharma के Support में आए Navjot Singh Sidhu, Team India को दी ये नसीहत