एथनिक एसेंबल में अमेज़िंग है ऋचा चड्ढा और अली फज़ल का प्री-वेडिंग लुक

पेस्टल लहंगे में ऋचा चड्ढा और बेज कुर्ते में अली फज़ल शानदार एथनिक फैशन गोल दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

ऋचा चड्ढा और अली फज़ल ने अपने शानदार फैशन सेंस के ज़रिए हर किसी को हैरान कर दिया है. ऋचा चड्ढा और अली फज़ल की जोड़ी एक फैशनेबल जोड़ी है और यह हर बार आउटफिट्स के लिए ग्लैमरस ऑप्शन चुनते हैं. ये दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं और अपनी प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन शुरू कर चुके हैं. हाल ही में इस कपल ने इंस्टाग्राम पर एथनिक आउटफिट में कुछ तस्वीरे पोस्ट कीं. जिसमें ऋचा ने बीडवर्क और कढ़ाई वाला पिंक और ग्रीन कलर का शानदार लहंगा पहना था. उन्होंने लहंगे को बेबी पिंक कलर के फेदर-लाइक एम्बेलिशमेंट वाले गॉर्जियस ऑफ-शोल्डर टॉप के साथ पेयर किया था. डायमंड नेकलेस और ईयरिंग्स के साथ आउटफिट को एक्सेसराइज़ करते हुए, ऋचा ने मिनिमल ग्लैम मेकअप किया था. वहीं बेज रंग के कुर्ते और पैंट में अली काफी स्टाइलिश लग रहे थे. उन्होंने उसी रंग के पैलेट में एक शॉल कैरी किया था जो बेहद सुंदर लग रहा था. यह जोड़ी अपने आउटफिट्स के लिए अपने फैंस को लुभाने में कामयाब रही. 

ऋचा चड्ढा प्री-ड्रेप्ड येलो साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. डिज़ाइनर लेबल पॉलमी और हर्ष के येलो ब्रीज़ी आउटफिट में व्हाइट फ्लोरल प्रिंट्स थे और इसमें मल्टीपल लेयर्ड रफ़ल्स और ग्रेसफुल फॉल था. ऋचा ने ड्रेप को पूरी बाजू के ब्लाउज के साथ येलो कलर की शेड वाले लाइट लेसवर्क के साथ पेयर किया था. उन्होंने इस आउटफिट के साथ गोल्डन बेल्ट पहनी थी. एक्सेसरीज के लिए ऋचा ने चांदबली ईयररिंग्स और स्टेटमेंट रिंग पहनी थी. उन्होंने लाइट आई मेकअप और रेड कलर के लिप कलर के साथ ग्लैम मेकअप किया था.

Advertisement

Advertisement

ऋचा चड्ढा और अली फज़ल एक ग्लैमरस फैशन कपल हैं. पिछले साल हैलोवीन के मौके पर इस जोड़ी ने शानदार आउटफिट पहना था. अली फज़ल ने ब्लैक और व्हाइट कलर का सूट पहना था जिसमें एक स्लीव पर चेन को फ्रिंज किया गया था. इसके साथ उन्होंने ऑक्सिडाइज्ड मेटल इयररिंग, सिल्वर टोंड घड़ी और शीक रेड जूते पहने थे. उन्होंने चेहरे के एक तरफ ग्लिटरी मेकअप किया था. दूसरी ओर ऋचा ने सिल्वर पर्ल्स और पर्ल्स से जड़े व्हाइट कोर्सेट के साथ एक शानदार सिल्वर आउटफिट पहना था. उन्होंने इसे शीक सिल्वर ड्रेप्ड स्कर्ट के साथ जोड़ा था, जिसमें ड्रामेटिक साइड स्लिट था. उनके बीड वाले हेडगियर, ग्राफिक आई मेकअप और रेड लिप्स ने उनके लुक में और भी ग्लिट्ज़ और ग्लैमर जोड़ दिया था.

Advertisement
Advertisement

ऋचा और अली एक साथ बेहद खूबसूरत लग रहे हैं.

Featured Video Of The Day
US Deported Indian News: अमेरिका ने भारतीयों को देश से निकाला लेकिन Property का क्या होगा? | Trump
Topics mentioned in this article