Richa Chadha और Ali Fazal की लव स्टोरी है बेहद दिलचस्प, जानिए दोनों में से किसने किया था प्यार का पहले इजहार 

Richa-Ali's Love Story: बी-टाउन कपल अली फजल और ऋचा चड्ढा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. दोनों की प्रेम कहानी भी दोनों की ही तरह सबसे अलग और खास है. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Richa Chadha Ali Fazal Wedding: अली और ऋचा की लव स्टोरी है बेहद रोमांटिक. 
istock

Relationship: बॉलीवुड के सबसे हटकर कपल्स में से एक ऋचा चड्ढा और अली फजल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. कभी दोनों की शादी का कार्ड सबकी निगाहें अपनी तरफ खींचता दिखता है तो कभी ऋचा (Richa Chadha) की जूलरी और शादी की लोकेशन. इनकी रिलेशनशिप भी उतनी ही दिलचस्प रही है जितनी दोनों की शादी (Wedding) की एक के बाद एक आ रही खबरें हैं. दोनों की मुलाकात 2012 में हुई थी जब वे फिल्म फुक्रे के सेट पर मिले थे. अली एक शांत कॉलेज बॉय के किरदार में थे तो ऋचा तेज-तर्रार भोली पंजाबन का रोल निभा रही थीं. 


अपने एक इंटरव्यू में ऋचा ने इस बात का जिक्र किया था कि दोनों में से सबसे पहले प्यार का इजहार खुद ऋचा ने ही किया था. ऋचा ने यह भी बताया था कि अली (Ali Fazal) ने ऋचा के प्यार का इजहार सुनने के बाद 3 महीने लगाए उन्हें आई लव यू कहने में. 


एकदूसरे से प्यार का इजहार करने के बाद अली और ऋचा एकदूसरे के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताने लगे थे. जहां ऋचा दिखतीं वहीं अली नजर आते और जहां अली होते वहां ऋचा भी मिल ही जाती थीं. लेकिन, दोनों ने लंबे समय तक अपने रिलेशनशिप को सीक्रेट रखा था. लगभग 5 सालों तक दोनों के रिलेशनशिप के बारे में किसी को पता ही नहीं चला. लेकिन, दोनों की लव स्टोरी (Love Story) एक अच्छा मोड़ ले रही थी.

Advertisement

जब ऋचा और अली ने इस बात का फैसला लिया कि अब रिलेशनशिप को जगजाहिर कर देना चाहिए तब दोनों एकसाथ अली की फिल्म विक्टोरिया और अब्दुल के वेनिस में प्रीमियर के दौरान हाथों में हाथ डाले नजर आये थे. 

Advertisement


अली ने ऋचा के सामने शादी का सवाल तब रखा जब वे दोनों मालदीव में साथ ऋचा का जन्मदिन मना रहे थे. वे अपने घुटनों पर बैठे नहीं और ऋचा ने भी परवाह नहीं की. शादी के सवाल पर रिचा का क्या जवाब था यह तो हम सभी जानते ही हैं. 

Advertisement

शाहिद कपूर बांद्रा में डबिंग स्टूडियो के बाहर हुए स्पॉट

Featured Video Of The Day
Mokama Case: Bihar Elections 2025 में भूमिहारों की कितनी भूमिका? | Anant Singh | Dularchand
Topics mentioned in this article